Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

Galaxy J2 2017: भारत में सैमसंग का नया बजट फोन, जानिए इसमें क्या खास

सैमसंग ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह J सीरीज का स्मार्टफोन है. दरअसल यह Galaxy J2 का 2017 वर्जन है. इसे कंपनी इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और इसके लिए कंपनी कोई लॉन्च इवेंट नहीं आयोजित किया है. इसकी बिक्री जल्द ही शुरू हो सकती है. हालांकि इसकी कीमत तो नहीं बताई गई है, लेकिन यह बजट स्मार्टफोन है.

Advertisement

जानिए Jio के फ्री फोन और Airtel के 1,399 रुपये वाले 4G स्मार्टफोन में क्या है अंतर!

एयरटेल ने जियोफोन के जवाब में एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. दरअसल ये कार्बन का स्मार्टफोन है जिसकी असल कीमत 3,499 रुपये है, लेकिन एयरटेल इसे 1,399 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर बेचेगी. अब सवाल ये उठता है कि इफेक्टिव प्राइस क्या है? दूसरा सवाल ये है कि जियो फोन से ये कैसे अलग है? तीसरा सवाल ये है कि जियो फोन और एयरटेल के इस स्मार्टफोन में क्या अलग है? चौथा और आखिरी सवाल शायद ये होगा कि इन दोनों में से फायदे की डील कौन सी है. इन तमाम सवालों के जवाब आगे मिलेंगे आप इसे पढ़ते जाएं.

Flipkart बिग दिवाली सेल- इन स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स

Flipkart 14 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक अपने दिवाली सेल का आयोजन करने जा रहा है. इससे पहले ही कंपनी ने मोबाइल से लेकर टीवी और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर दिए जाने वाले ऑफर्स का टीजर जारी कर दिया है. कंपनी द्वारा जारी बैनर के मुताबिक, ग्राहकों को सेल के अंत तक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी. साथ ही ग्राहकों को HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा.

Advertisement

4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ मिड रेंज स्मार्टफोन Honor 7X

Huawei के ब्रांड Honor ने बुधवार को चीन में Honor 7X को लॉन्च किया है. ये पिछले साल लॉन्च हुए Honor 6X का ही अगला मॉडल है. इस हाई एंड एंड्रायड स्मार्टफोन में 18:9 डिस्प्ले दिया गया है और ये तीन वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है.Honor 7X को 32GB, 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज में उतारा गया है, इनकी कीमत क्रमश: CNY 1,299 (लगभग 12,890 रुपये),  CNY 1,699 (लगभग 16,850 रुपये) और CNY 1,999 (लगभग 19,820 रुपये ) रखी गई है.

एटीएम पर मंडराया खतरा, ATMii मैलवेयर एक बार में एटीएम से पूरा कैश निकाल सकता है: Kaspersky

पिछले साल भारत में बड़े स्तर पर एटीएम फ्रॉड हुआ. लाखों कार्ड ब्लॉक किए गए और एटीएम को अपग्रेड किया गया. लेकिन अभी भी एटीएम के कंप्यूटर्स मे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल में हैं. एटीएम को टार्गेट करने वाले मैलवयेर नए नहीं हैं. लेकिन अब एक बड़ा खतरा सामने आ रहा है. साइबर सिक्योरिटी फर्म Kaspersky Lab ने एक नया मैलवेयर ATMii ढूंढा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement