Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Jio ने पेश किया डबल धमाका ऑफर, ऐसे होगी ग्राहकों की मौज

जियो ने अपने नए 'डबल धमाका ऑफर' की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा. जियो का ये नया ऑफर आज यानी 12 जून से ही प्रभावी हो गया है और 30 जून तक जारी रहेगा.

Advertisement

देश ने 5जी के लिए कसी कमर, जुलाई तक जारी होगी नेशनल डिजिटल कम्युनिकेशन पॉलिसी

केंद्रीय टेलीकॉम राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि 5जी के लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है. टेलीकॉम में 5जी सेवाओं की शुरुआत करने के लिए हाई लेवल फोरम 5जी इंडिया बना दी गई है.

भारत के इन चुनिंदा शहरों के लिए लॉन्च हुआ Uber Lite एंड्रॉयड ऐप

राइड शेयरिंग कंपनी Uber ने अपने Uber Lite एंड्रॉयड ऐप को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये नया ऐप ओरिजनल ऐप का ही छोटा वर्जन है. इस ऐप का साइज केवल 5MB है और ये 2G नेटवर्क पर चलने वाले किसी बेसिक एंड्रॉयड फोन पर भी काम करेगा. इस ऐप को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है.

BlackBerry का ये स्मार्टफोन हुआ पहले से सस्ता, जानें नई कीमत

Advertisement

कैनेडियन स्मार्टफोन मेकर ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन BlackBerry KEY2 को न्यू यॉर्क के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया था. हालांकि अब इस लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन BlackBerry KeyONE की कीमत घटा दी है.

4GB रैम, डुअल कैमरा सेटअप के साथ Xiaomi का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

चीनी इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज शाओमी ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन्स Redmi 6 और Redmi 6A को चीन में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए थे. Redmi 6 पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 5 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें फेस अनलॉक और डुअल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement