Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Airtel के इस प्लान में अब मिलेगा 28GB डेटा, पहले मिलता था 1GB

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस बीच एयरटेल ने अब अपने 149 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किया है. अब इस प्लान में 28GB 3G-4G डेटा दिया जाएगा. हालांकि इस प्लान को चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया है. उम्मीद है जल्द ही इसे सभी सर्किलों में उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

X-mini का अल्ट्रा पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर NANO-X भारत में लॉन्च

ऑडियो निर्माता कंपनी X-mini ने भारत में NANO-X वायरलेस स्पीकर को लॉन्च कर दिया है. दावे के मुताबिक ये एक अल्ट्रा-पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है और ग्राहकों को ये तीन कलर वेरिएंट-मिस्टिक ग्रे, मिडनाइट ब्लू और क्रिमशन रेड में उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी कीमत 1,790 रुपये रखी है. हालांकि अभी ये अमेजन इंडिया की साइट पर 1,490 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

TVS की Apache RTR 180 नए अवतार में लॉन्च, जानें खूबियां

RTR 160 का रेस एडिशन लॉन्च करने के बाद TVS ने Apache RTR 180 का भी रेस एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 83,233 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. ग्राहकों को ये नई बाइक केवल पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध होगी.

Advertisement

Smartron का पहला फिटनेस बैंड tband भारत में लॉन्च

भारतीय टेक कंपनी Smartron ने अपना पहला वियरेबल tband भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. इसमें लाइटवेट डिजाइन में हार्ट रेट, ECG (इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफी) और BP मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर 13 मई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता पोस्टपेड पैक, वोडा एयरटेल को मिलेगी टक्कर

प्रीपेड यूजर्स के लिए लगातार ज्यादा डेटा वाले सस्ते प्लान पिछले कुछ समय से आते रहे हैं. अब रिलायंस जियो ने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है जो दूसरे प्रोवाइडर्स के मुकाबले ज्यादा आक्रामक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement