Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

iPhone SE 2 की तस्वीर लीक, iPhone X जैसा डिजाइन?

iPhone SE – यह ऐपल का पहला स्मार्टफोन है जिसे कंपनी भारत में भी ऐसेंबल करती है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही इसका अगला वर्जन यानी iPhone SE 2 लॉन्च करेगी. ऐपल ने इसे एक साल स्किप किया है और इस बार इसका नया वेरिएंट पेश किया जा सकता है.

Advertisement

फोर्ड इकोस्पोर्ट एस और सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

फोर्ड इंडिया ने EcoSport सबकॉम्पैक्ट SUV के दो नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इनमें EcoSport S और EcoSport Signature एडिशन का नाम शामिल है. दोनों नए एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. इकोस्पोर्ट सिग्नेचर पेट्रोल की कीमत 10.4 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इकोस्पोर्ट सिग्नेचर डीजल 10.99 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. दोनों ही वेरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल के टाइटेनियम वेरिएंट पर बेस्ड हैं.

4GB रैम वाले Nokia 6 (2018) की बिक्री भारत में शुरू, जानें कीमत

भारत में Nokia 6.1 या Nokia 6 (2018) 4GB रैम की बिक्री शुरू हो गई है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी मौजूद है. इस नए स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया की साइट पर उपलब्ध कराया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. इसका ओरिजिनल वेरिएंट 3GB रैम में उपलब्ध कराया गया था, जिसकी कीमत देश में 16,999 रुपये थी.

Advertisement

भारत में फिर घटी सैमसंग के इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमत

Samsung ने भारत में एक बार फिर अपने पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और S8+ की कीमत में कटौती की है. अब Galaxy S8 की कीमत भारत में 45,990 रुपये हो गई है वहीं Galaxy S8+ की कीमत 51,900 रुपये कर दी गर्ई है. 2 महीने के भीतर कंपनी ने दूसरी बार कीमतों में कटौती की है. इससे पहले अप्रैल में Galaxy S8 की कीमत 49,990 रुपये और S8+ की कीमत 53,990 रुपये कर दी गई थी.

लॉन्च से पहले OnePlus 6 की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन लीक, 17 मई को लॉन्चिंग

OnePlus 6 लॉन्च में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इससे पहले इस स्मार्टफोन की तस्वीरें तो लीक हुई ही हैं साथ ही स्पेसिफिकेशन्स भी लीक होने की रिपोर्ट है. अमेजॉन जर्मनी की वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्टिंग से OnePlus 6 के लगभग सभी हार्डवेयर डीटेल्स सामने आ गए हैं. हालांकि इससे पहले भी कंपनी ने इसमें दिए जाने वाले प्रोसेसर और मेमोरी वेरिएंट के बारे में आधिकारिक जानकारी दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement