Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

YouTube में मिलेगा इनकॉग्निटो मोड, ये होंगे फायदे

गूगल क्रोम में इनकॉग्निटो मोड के बारे में आप जानते ही होंगे. अगर नहीं जानते तो बता दें कि इनकॉग्निटो मोड में ब्राउजिंग करने पर क्रोम हिस्ट्री सेव नहीं होती. अब ऐसा ही एक फीचर यूट्यूब में आने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी YouTube के लिए भी ऐसे ही फीचर की टेस्टिंग कर रही है.

Advertisement

नई Honda Amaze भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

सेकेंड जेनरेशन वाली नई होंडा Amaze को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. देशभर के होंडा डीलर्स इस नई कार के लिए पहले से ही बुकिंग लेना शुरू कर चुके हैं और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.

6GB रैम और डुअल कैमरा सेटअप के साथ Honor 10 भारत में लॉन्च

लंदन के एक इवेंट में Honor 10 को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर दिया गया है. इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. इसकी बिक्री भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर बुधवार 16 मई से फ्लिपकार्ट पर होगी. Honor 10 की कीमत भारत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 32,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement

Nokia X6 लॉन्च, दिया गया है iPhone X जैसा नॉच

फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Nokia X6 लॉन्च कर दिया है. इसे चीन के एक इवेंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में iPhone X जैसा ही नॉच दिया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वर्टिकल डुअल कैमरा भी दिया गया है.

6GB रैम के साथ आया Oppo Realme 1, कीमत आपके बजट में

चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो ने भारतीय बाजार में अपने सब ब्रांड Realme स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक इसे भारतीय युवाओं को टार्गेट करके इसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसे सिर्फ अमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसके रियर में डायमंड कट डिजाइन दिया गया है और फ्रंट में iPhone X जैसा ही नॉच दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement