Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

Hyundai के इन मॉडलों की कीमतें 85,000 रुपये तक बढ़ीं

कारों के लिए माल एवं सेवाकर GST पर सेस की दर में इजाफा किए जाने के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में 84,867 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Yu Yureka 2, जानें कीमत

Advertisement

माइक्रोमैक्स के स्वामित्व वाली कंपनी Yu मोबाइल्स ने अपने नए स्मार्टफोन Yu Yureka 2 को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले जून में Yu Yureka Black को लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा.

अब यहां से ऑफलाइन खरीदें OnePlus 5, 19 सितंबर से सेल

OnePlus 5 को इस साल जून में लॉन्च किया गया था. तब इसे अमेजन इंडिया और ऑनलाइन वनप्लस स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था. ऐसे में ऑफलाइन लेने के लिए केवल दिल्ली और बंगलुरू में स्थित वनप्लस एक्सपिरियंस स्टोर ही विकल्प के रूप में मौजूद थे. अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की उपलब्धता भारत में ऑफलाइन तरीके से बढ़ाने के लिए क्रोमा रिटेल स्टोर के साथ साझेदारी की है.

लॉन्च से पहले Huawei G10 की तस्वीरें लीक, 4 कैमरे आए नजर

Advertisement

Huawei चार कैमरे वाले एक नए स्मार्टफोन को 22 सितंबर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस स्मार्टफोन का नाम Huawei Maiming 6 बताया जा रहा है लेकिन चीन के बाहर इसे Huawei G10 नाम से जाना जाएगा.

Mi Band HRX एडिशन भारत में लॉन्च, जानें- इसमें क्या है खास

Xiomi ने शुक्रवार को अपने नए Mi Band HRX एडिशन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके लिए बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन के ब्रांड HRX के साथ साझेदारी की है. Mi Band HRX एडिशन 18 सितंबर से Mi.com और Mi होम ऑफलाइन स्टोर्स में मौजूद रहेगा. इसके अलावा ग्राहक इसे 20 सितंबर से मिंत्रा, फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीद पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement