Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

क्रिप्टोकरेंसी तक पहुंचे हैकर्स के हाथ, चुराए 4 लाख डॉलर

डिजिटल वॉलेट प्रोवाइडर ब्लैकवॉलेट में सेंध लगाकर हैकरों ने चार लाख डॉलर मूल्य के 'Stellar' क्रिप्टोकरेंसी की चोरी कर ली है. सीएनएन के मुताबिक, एक अज्ञात समूह ने ब्लैकवॉलेट के सर्वर को हाइजैक कर उसमें रखी गई वर्चुअल करेंसी को चुरा लिया.

Airtel के बाद अब Jio ने पेश की ये सेवा, ग्राहकों को होगा फायदा

Advertisement

मुकेश अंबानी के आगुवाई वाले रिलायंस जियो ने बुधवार को इरोज इंटरनेशनल के साथ अपने साझेदारी को रिन्यू किया है. इस साझेदारी के बाद से इरोज के डिजिटल कंटेट देश के सभी जियो ग्राहकों को उपलब्ध होंगे. इस कंटेट में फुल लेंथ मूवी, थीम बेस्ड प्लेलिस्ट और मूवी के लिए मल्टी लैंग्वेज सबटाइटल, म्यूजिक वीडियो प्लेलिस्ट, रिजनल लैंग्वेज फिल्टर्स, वीडियो प्रोग्रेशन जैसे फीचर्स शामिल होंगे.

लंबे इंतजार के बाद WhatsApp ला रहा है ये खास फीचर

WhatsApp का पेमेंट फीचर काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन इसकी लॉन्चिंग की तारीख अब तक रहस्य बनी हुई थी. लेकिन अब खबर ये मिल रही है कि WhatsApp पेमेंट ऑप्शन भारत में अगले महीने लाइव हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप कुछ यूजर्स के साथ टेस्टिंग के आखिरी चरण में है.

कब होगी आपकी मौत? बताएगी ये नई टेक्नोलॉजी

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग मौत का अनुमान लगाने में किया जाएगा, ऐसा सुनने में अजीब जरूर लग सकता है. लेकिन रिसर्चर्स एक ऐसी टेक्नोलॉजी को स्थाई रूप देने की कोशिश में लगे हैं, जो किसी मरीज के निकट भविष्य में मौत के जोखिम को लेकर डॉक्टर को अलर्ट दे सकता है. इससे डॉक्टर्स मरीज और उनके रिश्तेदारों से संपर्क कर सही तरीके जिंदगी खत्म करने को लेकर विचार कर सकते हैं.

Jio की राह पर Idea, पेश किया नया मैजिक कैशबैक ऑफर

Idea ने एक नया मैजिक कैशबैक ऑफर पेश किया है. इससे 398 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर 3,300 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इस कैशबैक ऑफर का लाभ ग्राहकों को डिस्काउंट वाउचर के रूप में दिया जाएगा, जिसका उपयोग ग्राहक 1 साल तक रिचार्ज करा कर उठा पाएंगे. इसके अलावा आइडिया ऐप या वेबसाइट से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement