Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

iPhone समेत ऐपल प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है ₹10 हजार तक कैशबैक

ऐपल इंडिया ने ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के बाद चुनिंदा iPhone वेरिएंट्स, iPad, MacBook और ऐपल वॉच मॉडलों पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक ग्राहकों को दिया जा रहा है.

Advertisement

सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट बीरेसिंग लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें खूबियां

जापानी कार निर्माता सुजुकी ने नई 2018 Swift Sport BeeRacing लिमिटेड एडिशन मॉडल को इटली में लॉन्च कर दिया है. नई लिमिटेड एडिशन सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट बीरेसिंग में नए कलर स्किम के साथ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं.

ट्रंप के प्रचारकों ने चुराया था 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा, जांच शुरू

डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी टीम के साथ काम करने वाले एक डेटा एनालिटिक्स फर्म को फेसबुक ने निलंबित कर दिया है. फर्म पर आरोप है कि इसने सोशल मीडिया साइट से 5 करोड़ प्रोफाइल्स की जानकारियां चुराई थी. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है.

डुअल कैमरा सेटअप और 4GB रैम के साथ ये नया स्मार्टफोन लॉन्च

TP-Link ने अपने नए स्मार्टफोन Neffos N1 को लॉन्च कर दिया है. इस नए डुअल कैमरा स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत कंपनी ने MYR 1,099 (लगभग 18,200 रुपये) रखी है. इसे मेटल बॉडी वाला बनाया गया है. जो इसे काफी मजबूत बनाता है.

Advertisement

Kodak का स्मार्ट LED TV भारत में लॉन्च, ये हैं खूबियां

Kodak ब्रांड के लाइसेंस वाले सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) ने भारत में Kodak 4K 50UHDXSMART LED TV को लॉन्च कर दिया है. SPPL ने Kodak ब्रांड के तहत भारत में पहला TV अगस्त 2016 में लॉन्च किया था. तब से अब तक कंपनी ने भारत में Smart HD, FHD, और 4K UHD TV लॉन्च कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement