Advertisement

ऑटो से लेकर मोबाइल तक यहां जानें आज दिनभर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

Samsung का तोहफा, इन दो स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर छूट

आगामी त्योहारों के मौके को ध्यान में रखकर सैमसंग ने ग्राहकों को तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है. Galaxy A5 (2017) की पहले कीमत 26,900 रुपये थी वहीं Galaxy A7 (2017) की पुरानी कीमत 30,900 रुपये थी.

भारत में है इन दो कंपनियों के टू-व्हीलर्स का बोलबाला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Advertisement

टू-व्हीलर में बजाज सबसे पॉपुलर बाइक ब्रांड के रूप में उभरा है जिसकी बाइक्स को 29 प्रतिशत खरीददारों ने चुनना पसंद किया है, वहीं जब बात स्कूटर की हो तो होंडा और यामाहा इस चार्ट में टॉप पर है, 59 प्रतिशत स्कूटरों की बिक्री इन दोनों ब्रांड्स में हुई है. ऑनलाइन ऑटोमोबाइल लेन-देन प्लेटफार्म ड्रूम ने हाल ही में वित्त वर्ष 2017-18 के Q2 के अंत के लिए अपनी विश्लेषण रिपोर्ट जारी की है.

अब YouTube दिखाएगा पूरी दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर न्यूज फीड के बढ़ते चलन के बीच यू-ट्यूब ने भी न्यूज सेक्शन में दस्तक दे दी है. जल्द ही यू्-ट्यूब के होमपेज और मोबाइल ऐप पर एक अलग सेक्शन मौजूद होगा, जिसमें दुनिया भर से आने वाले ब्रेकिंग न्यूज के वीडियो दिखाई देंगे.

...तो इसलिए पॉकेट में फट गया था Redmi Note 4, कंपनी ने बताई वजह

Advertisement

बीते दिनों आंध्र प्रदेश में एक Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें यूजर घायल हो गया था. अब जांच के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने शुक्रवार को जानकारी दी कि डिवाइस में आग 'बहुत ज्यादा दवाब' के कारण लग गई थी.   

कॉल ड्रॉप पर TRAI सख्त, टेलीकॉम कंपनियों पर लगेगा 5 लाख रुपये का जुर्माना

भारतीय दूरसंचार नियामक ने शुक्रवार को कॉल ड्रॉप को लेकर कड़े नियमों की घोषणा की और कहा कि जो दूरसंचार ऑपरेटर मानदंडों को पूरा नहीं करेंगे, उन पर कम से कम 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement