Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

One Plus 5T नहीं, बल्कि One Plus 6 लॉन्च होगा, ये हो सकती हैं खासियत

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने कुछ ही महीने पहले अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 लॉन्च किया था. रिव्यू में इसे इस सेग्मेंट का बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन बताया गया. कंपनी ने पिछले साल फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3 के बाद दूसरा वैरिएंट OnePlus 3T लॉन्च किया था. इस बार भी उम्मीद की जा रही थी कि OnePlus 5T लॉन्च किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब सीधे 2018 में OnePlus 6 लॉन्च करेगी.

Advertisement

अकेले सितंबर में Xiaomi ने की एक करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री

Xiaomi लगातार बिक्री के मामले में रिकॉर्ड्स बनाते जा रहा है. कंपनी के सीईओ ले जून केवल सितंबर के महीने में एक करोड़ फोन की शिपिंग करने की खुशी मना रहे हैं. ये पहली बार है जब Xiaomi ने महज एक महीने इतने यूनिट्स की बिक्री की है.

Jio के इन यूजर्स को मिल रहा है हर दिन केवल 300 मिनट वॉयस कॉल

अपने 4G VoLTE नेटवर्क पर ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल का वादा करने के बाद रिलायंस जियो कुछ ग्राहकों के लिए कॉल 300 मिनट प्रतिदिन तक की लिमिट तय कर रहा है. रिपोर्ट्स से ये पता चला है कि कुछ ग्राहकों को कंपनी केवल हर दिन 300 मिनट ही वॉयस कॉल दे रही है. मालूम हुआ है कि कंपनी ने ये कदम 'अनलिमिटेड कॉल' फीचर के दुरुपयोग होने की वजह से उठाया है.

Advertisement

तीन कैमरे और AI फीचर्स के साथ आ रहा है Huawei Mate10 Pro

चीनी कंपनी Huawei आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Mate 10 कंपनी का प्रीमियम सेग्मेंट है और कंपनी इसमें एक नया स्मार्टफोन इसी महीने ऐड करेगी. इवान ब्लास ने ट्वीटर पर इसकी लीक्ड तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कीन कैमरा देखा जा सकता है. हालांकि इवान ब्लास ने पिछले महीने बताया था कि कंपनी Mate 10 के तीन वैरिएंट लॉन्च करेगी- Mate 10 Pro, Mate Lite और एक साधारण वैरिएंट.

चार्जिंग के दौरान iPhone 8 Plus के पार्ट्स अलग हो गए, जांच शुरू

फीकी शुरुआत के अलावा इस बार iPhone 8 Plus के फटने की भी रिपोर्ट्स आ रही है. ऐसे दो मामले सामने आए हैं एक ताइवान में जबकि दूसरा मामला जापान का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों ही स्मार्टफोन खुद से खुल गए. यूजर्स ने कथित तौर पर डैमेज्ड स्मार्टफोन्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement