Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

अब चोरी-छुपे फेसबुक पर आपका फोटो अपलोड नहीं कर पाएगा कोई

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक अब आपकी फोटो की पहचान करके आपको बताने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलॉजी का यूज करेगा. कंपनी पहले भी फेस रिकॉग्निशन यूज करती है, लेकिन अब इसे दूसरे तरीके से किया जाएगा.

ई-स्कूटर Praise भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में करेगा 200KM तक का सफर

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी Okinawa अपना नया ई-स्कूटर  ‘Praise’ लॉन्च किया है. जो कंपनी के दावे के मुताबिक भारत का सबसे तेज स्कूटर है.  इसकी कीमत 59,889 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसकी मैक्जिमम स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटे है. साथ ही कंपनी का ये भी दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 170-200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. Okinawa की ओर से भारत में ये दूसरा ई-स्‍कूटर पेश कि‍या गया है. इससे पहले इस साल जनवरी में कंपनी ने Okinawa Ridge को लॉन्‍च कि‍या था.

Advertisement

ये है दुनिया का सबसे छोटा फोन, वजन मात्र 13 ग्राम

अगर आप उनमें से हैं जो अपने स्मार्टफोन या मोबाइल को हैंडल करने में बहुत मुश्किल का सामना करते हैं. तो अब आपका काम आसान हो सकता है, क्योंकि हम आपको दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. आज के दौर में टैबलेट, फैबलेट और बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स ढेरों हैं, लेकिन Zanco Tiny T1 ऐसा फीचर फोन है जो क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है और इसका वजन केवल 13 ग्राम है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इससे ना केवल कॉल किया जा सकता है बल्कि टेक्स्ट भी किया जा सकता है.

फेसबुक ने अनचाहे फ्रेंड रिक्वेस्ट और मैसेजों से बचने के लिए लाए हैं ये टूल्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने कुछ नए टूल्स का ऐलान किया है. ये टूल्स कंपनी ने खास तौर पर उत्पीड़न से यूजर्स को बचाने के लिए लाए हैं कंपनी के मुताबिक यह लोगों के फीडबैक के बाद तैयार किय गया है.

Advertisement

Gionee ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत घटी, साथ हैं ये ऑफर्स

Gionee ने बुधवार को अपने दो स्मार्टफोन A1 Plus और A1 Lite की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. कंपनी ने जानकारी दी कि कीमतों में कटौती न्यू ईयर सेलिब्रेशन को ध्यान में रखकर की गई है. इसके अलावा कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स पर एयरटेल और जियो की ओर से बंडल डेटा और पेटीएम कैशबैक वाउचर कोड भी ऑफर कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement