Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

भारतीय ने हैक किया टिंडर, Facebook से मिला लाखों का इनाम

डेटिंग ऐप टिंडर में एक बड़ी सिक्योरिटी खामी पाई गई है और इसे उजागर किया है भारतीय हैकर ने. सिक्योरिटी रिसर्चर आनंद प्रकाश ने फेसबुक अकाउंट किट सर्विस के जरिए टिंडर में लॉग इन होने की खामी ढूंढी है. इसके लिए उन्हें फेसबुक की तरफ से 5,000 डॉलर का इनाम दिया गया है. टिंडर ने भी उन्हें इस खामी ढूंढने के लिए 1250 डॉलर का इनाम दिया है.

Advertisement

अब चेहरा पहचान कर अनलॉक होगा चार कैमरों वाला ये स्मार्टफोन

Honor 9 Lite में एडवांस फेस अनलॉक फीचर मिलना शुरू हो गया है. Huawei ब्रांड के Honor ने बुधवार को ये घोषणा की कि कंपनी ने OTA अपडेट के जरिए एक नए फीचर को रोलआउट कर दिया है. भारत में Honor 9 Lite का ये अपडेट 5 मार्च तक सभी यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगा.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में ये नए स्मार्टफोन सेट करेंगे नया ट्रेंड

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 की शुरुआत अगले हफ्ते हो रही है. इस इवेंट में दुनिया की ज्यादार स्मार्टफोन्स कंपनियां अपने डिवाइस और कॉन्सेप्ट पेश करती हैं. पिछली बार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान ही नोकिया ने अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन और पॉपुलर फीचर फोन Nokia 3310 के साथ बाजार में दोबारा वापसी की थी.

Advertisement

Samsung के ये दो स्मार्टफोन्स और हुए सस्ते, जानें- नई कीमत

Samsung ने भारत में दो स्मार्टफोन Galaxy J2 Pro और Galaxy J2 (2017) की कीमतों में कटौती की है. अब इनकी कीमत क्रमश: 7,690 रुपये और 6,590 रुपये हो गई है. बुधवार से ही ग्राहकों को कीमतों में कटौती फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.

Airtel इस प्लान में दे रहा है 28 दिनों के लिए 5GB डेटा

Jio अभी भी ग्राहकों को बेहद कम कीमत में 4G डेटा उपलब्ध करा रहा है. लेकिन टेलीकॉम सेक्टर में एयरटेल भी जियो को हर मामले में टक्कर दे रहा है. अब एयरटेल ने 98 रुपये वाले पैक में बदलाव किया है. कंपनी अब ग्राहकों इस पैक में 28 दिनों के लिए 5GB 4G/3G दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement