Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में BlackBerry KEY 2 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन BlackBerry KEY 2 भारत में लॉन्च हो गया है. आपको बता दें कि ब्लैकबेरी ने अपना मोबाइल बिजनेस बंद कर दिया है, लेकिन टीसीएल अब ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन बनाती है. ब्लैकबेरी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. BlackBerry KEY 2 एल्यूमियम एलॉय फ्रेम Series 7 पर तैयार किया गया है.

Advertisement

Alexa के पीछे रांची के रहने वाले रोहित प्रसाद का है दिमाग

भारत में इन दिनों ऐलेक्सा काफी पॉपुलर हो रहा है. वजह ये है कि ऐमेज़ॉन ने ऐलेक्सा बेस्ड स्मार्ट स्पीकर्स भारत में बेचने शुरू कर दिए हैं. ऐलेक्सा ऐमेज़ॉन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट है. ऐलेक्सा बेस्ड कई स्मार्ट स्पीकर्स बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें सबसे पॉपुलर Amazon Echo है. ऐसा कह सकते हैं कि ऐलेक्सा के पीछे भारतीय दिमाग है.

Lava का नया Z61 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 5,750 रुपये

Lava ने Z-रेंज स्मार्टफोन्स की सीरीज को विस्तार देते हुए भारत में एक नया मॉडल- Lava 61 लॉन्च किया है. कंपनी ने Lava Z61 की कीमत भारत में 5,750 रुपये रखी है. ये कीमत 1GB रैम वेरिएंट की है. साथ ही आपको बता दें कंपनी अगले महीने की शुरुआत में 2GB रैम वेरिएंट को भी उपलब्ध कराएगी.

Advertisement

BMW की दमदार रेसिंग बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 85 लाख रुपये

BMW Motorrad ने भारत में अपने HP4 Race बाइक को लॉन्च कर दिया है. इस नॉन-रोड लीगल बाइक की कीमत भारत में 85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

TRAI के इस नियम के खिलाफ कोर्ट जा सकती है ऐपल

भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलटर (TRAI) ने भारत में सभी स्मार्टफोन में डू नॉट डिस्टर्ब ऐप को अनिवार्य करने का ऐलान किया है.  एंड्रॉयड में ऐसा फीचर पहले से ही है, लेकिन ऐपल ने अब तक ऐसा नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement