Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

इस सिक्योरिटी फर्म ने किया iPhone को हैक करने का दावा, अमेरिका को देती है सेवा

iPhone को अनलॉक करने के लिए 2016 में FBI और ऐपल में एक तरह की जंग हो गई. ऐपल ने सैन बर्नाडिनो के शूटर का iPhone 5C अनलॉक करने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में किसी सिक्योरिटी एजेंसी की मदद लेकर मोटी रकम देकर एफबीआई ने इसे अनलॉक कराया. इस घटना के बारे में बताने के मकसद आपको यह बताना है कि ऐपल iPhone की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर काफी गंभीर होता है और इसे अनलॉक कर पाना कापी मुश्किल है.

Advertisement

इस बार कम कीमत के साथ स्टॉक में लौटा Xiaomi का यह डिवाइस

Xiaomi ने अपने सेकेंड जेनरेशन फिटनेस ट्रैकर Mi Band 2 को भारत में सितंबर 2016 में लॉन्च किया था. खबर ये भी है कि इसका अगला मॉडल जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस बीच चीनी कंपनी का ये डिवाइस भारत में फिर से स्टॉक में लौट आया है और इस बार इसकी कीमत में कटौती की गई है.

भारत में लॉन्च हो सकता है BlackBerry का नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि Blackberry का नाम भी जल्द ही बेजल लेस स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में जुड़न वाला है. खबर मिली है कि कंपनी ने बेजल लेस स्मार्टफोन का कोडनेम 'Ghost' रखा है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BlackBerry Ghost प्रीमियम स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें बेजल लेस 18:9 रेश्यो डिस्प्ले दिया जा सकता है.

Advertisement

iPhone X जैसे फीचर्स के साथ इस साल आ सकता है सस्ता iPhone: रिपोर्ट

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल इस साल तीन नए iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ऐपल अब तक का सबसे बड़ा iPhone लॉन्च करेगा जो मौजूदा iPhone X से भी बड़ी स्क्रीन वाला होगा.

Airtel-Google मिल कर लाएंगे सस्ते Android Go स्मार्टफोन्स

टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल और टेक दिग्गज गूगल ने भारत कम कीमत में एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम वाले 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है. Airtel के मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम के तहत कम कीमत में गो एडिशन वाले 4G स्मार्टफोन्स मार्च की शुरुआत से बाजार में आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement