Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फेसबुक को चुनाव आयोग का निर्देश- वोटिंग से 48 घंटे पहले हट जाएं राजनीतिक विज्ञापन

चुनाव आयोग ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से देश में मतदान से 48 घंटे पहले राजनीतिक विज्ञापन हटाने के लिए कहा है. हालांकि फेसबुक ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, वह अभी इस पर विचार कर रहा है. गौरतलब है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले में फेसबुक का नाम सामने आने और इससे अमेरिका में चुनाव प्रभावित होने की घटना के बाद दुनियाभर में सोशल मीडिया के चुनाव में दुरुपयोग को रोकने के प्रयास हो रहे हैं.

Advertisement

OnePlus 7 होगा 5G रेडी, ये कहा है कंपनी के सीईओ ने

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस ने हाल ही में  अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 लॉन्च किया है. अब बात करते हैं OnePlus 7 की जो अगले साल लॉन्च होगा. चीन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस चल रहा है और इस दौरान वन प्लस के सीईओ ने कुछ कहा है.

Xiaomi के Redmi Note 5 सीरीज ने किया कमाल, बिके 50 लाख यूनिट्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बताया कि भारत में मात्र चार महीनों में 'Redmi Note 5' सीरीज के 50 लाख यूनिट्स बेचे जा चुके हैं. इस सीरीज में Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro शामिल है, जिसे फरवरी में लॉन्च किया गया था. कंपनी Note 5 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल करती है, वहीं Note 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है.

Advertisement

इंस्टाग्राम में आया नया फीचर, स्टोरीज़ होंगी और दिलचस्प

फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आने वाला है. यह फीचर ख़ासतौर पर स्टोरीज़ के लिए है जिसमें फेसबुक ने पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव किए हैं. वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्टा हर जगह स्टोरी फीचर तेज़ी पॉप्युलर हो रहा है.

JioPhone होगा और भी स्मार्ट, मिलेंगी गूगल की ये सर्विसेज

रिलायंस जियो का फीचर फोन जिसे मार्केट का सबसे सस्ता फीचर फोन माना जाता है जिसमें 4G इंटरनेट चला सकते हैं. यह जियो फोन है और इसमें लिमिटेड फीचर्स हैं. हाल ही में इसमें फेसबुक का सपोर्ट दिया गया है और अब खबर है कि यूजर्स में इसमें गूगल के टूल भी यूज कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement