Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं साइबर हमले: रिपोर्ट

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए साइबर हमलों के जोखिम को रेखांकित करते हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के हमले भारत की आर्थिक वृद्धि की दशा और दिशा बिगाड़ सकते हैं और उसके अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं.

डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J7+, जानें कीमत

Advertisement

कुछ दिन पहले ही सैमसंग ने Galaxy Note 8 को लॉन्च किया था और सैमसंग अब धीरे-धीरे डुअल कैमरा सेटअप वाले पोर्टफोलियो को विस्तार देता जा रहा है. कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy J7+ को थाईलैंड में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है.

इन लोगों को Facebook पर नहीं किया जा सकता ब्लॉक

मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिस्किला चान को फेसबुक पर अब ब्लॉक नहीं किया जा सकता है. उनके प्रोफाइल को बहुत बार ब्लॉक किया गया, जिसके कारण सोशल मीडिया की इस दिग्गज कंपनी ने यह कदम उठाया है.

WhatsApp बिजनेस की भारत में टेस्टिंग शुरू, वेरिफाई हुआ अकाउंट

पिछले कुछ महीनों से खबर थी कि व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए एक अलग ऐप लॉन्च कर सकता है. इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने जानकारी भी दी थी कि ऐप में वेरिफाइड अकाउंट्स की शुरुआत की जाएगी. यानी कंपनियां आधिकारित वेरिफाइड अकाउंट्स के जरिए ग्राहकों से संवाद कर पाएंगे.

Advertisement

Vivo X20 और X20 Plus के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें- खूबियां

Vivo के नए स्मार्टफोन Vivo X20 की जानकारियां अब सामने आने लगी हैं, हाल ही में इसे फुटबाल वर्ल्ड कप 2018 के पोस्टर में देखा गया है. स्मार्टफोन्स में आजकल बेजेल लेस और फुल स्क्रीन डिजाइन ट्रेंड में है. इसी ट्रेंड में कंपनी भी अपना ध्यान लगा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement