Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi के Mi TV 4A का यूथ एडिशन लॉन्च, जानें खूबी

Xiaomi ने चीन में MI TV 4A के एक नए वेरिएंट Mi TV 4A यूथ एडिशन को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की ओर से Mi TV 4A में लेटेस्ट मॉडल है. शाओमी के पास चीन में MI TV 4A के ढेरों एडिशन पहले से ही मौजूद हैं. इनमें 40, 43, 49, 55 और 65-इंच वेरिएंट शामिल हैं.

Advertisement

Redmi Note 5 Pro और Mi TV की कीमतें 5,000 रु. तक बढ़ीं, इंपोर्ट टैक्स का हवाला

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro की कीमत में इजाफा कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने 55 इंच की Mi LED TV 4 में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. Redmi Note 5 Pro पर 1,000 रुपये बढ़ाया गया है. दोनों की बढ़ी हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

Jio इफेक्ट: एयरटेल ने पेश किया 129 रुपये वाला प्लान, जानें क्या है पूरा ऑफर

जियो से मुकाबले के बीच तमाम टेलीकॉम कंपनियां रोज अपने नए-नए प्लान्स पेश कर रही हैं. इसी बीच अब एयरटेल ने एक नया 129 रुपये वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को कॉल, डेटा, SMS और हेलो ट्यून का भी फायदा मिलेगा. इससे पहले कंपनी ने हेलो ट्यून के साथ 219 रुपये वाला प्लान भी पेश किया था.

Advertisement

सिर्फ इलेक्ट्रिक नहीं, CNG समेत हाइब्रिड कार बनाने का इरादा: मारुति सुजुकी

वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड सिर्फ इलेक्ट्रिक कार डेवलप करने की जगह CNG कार और हाइब्रिड वाहन समेत वैकल्पिक टेक्नोलॉजी पर भी ध्यान देगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी. कंपनी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने कहा कि देश में सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार या तेल कंपनियों के साथ भागीदारी की जाएगी. अभी देश के पैसेंजर व्हीकल बाजार में कंपनी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Nokia X की तस्वीर लीक, iPhone X जैसा होगा ये फीचर

एचएमडी ग्लोबल जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Nokia X होगा और इसकी डिस्प्ले में भी वैसा ही नॉच होगा जैसा iPhone X में है. नोकिया पहली कंपनी नहीं है जो iPhone X से इंस्पायर हो कर डिस्प्ले में नॉच दे रही है, बल्कि लगभग सभी बड़ी छोटी स्मार्टफोन कंपनियां ऐसे स्मार्टफोन ला रहे हैं या लाने की तैयारी में हैं. चूंकि नोकिया का X सीरीज पहले से भी है, इसलिए यह रिपोर्ट खबर में तब्दील हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement