Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp के नोटिफिकेशन में जुड़े इस नए फीचर से आपको होगा फायदा

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में जल्द ही आपको एक नया फीचर देखने को मिलेगा. फिलहाल इसकी बीटा टेस्टिंग की जा रही है और अगर आप चाहें तो इसका बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं. इस नए फीचर के तहत आप बिना वॉट्सऐप ओपन किए ही किसी मैसेज को Mark as Read कर सकते हैं.

Advertisement

सुजुकी की नई Vitara हुई पेश, जानें क्या है खास बातें

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने 2019 Vitara फेसलिफ्ट को पेश कर दिया है. फिलहाल इस SUV को बाजार के लिए लॉन्च नहीं किया गया है. इस 2019 मॉडल में कॉस्मेटिक, टेक्निकल और फीचर अपडेट दिए गए हैं. डिजाइन में दिए गए अपडेट्स के अलावा 2019 Vitara को दो नए कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है. साथ ही इसमें नए टेक और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. इसकी कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के आसपास किया जाएगा.

Airtel का 597 रुपये वाला प्लान पेश, मिलेगी 168 दिनों की वैलिडिटी

भारती एयरटेल ने 597 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान देश में लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 168 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को वॉयस कॉल, SMS और डेटा तीनों के फायदे मिलेंगे. हालांकि इस प्लान को ज्यादा कॉल करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा गया है.

Advertisement

कावासाकी ने भारत में बंद की अपनी ये बाइक, जानें वजह

भारत में कावासाकी Versys 1000 बाइक को बंद कर दिया गया है. कंपनी ने ये कदम तब उठाया जब उन्हें महसूस हुआ कि बाजार में इस बाइक की डिमांड काफी कम हो गई है.  हालांकि Versys-X 300 और Versys 650 अभी भी सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे. कंपनी ने इसकी कीमत 13.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी थी.

प्रीमियम सेग्मेंट: OnePlus ने भारतीय मार्केट में सैमसंग और ऐपल को पीछे छोड़ा!

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने भारतीय मार्केट में अच्छी पकड़ बनाई है, खास कर प्रीमियम सेग्मेंट में. काउंटर प्वॉइंट के ताजा डेटा के मुताबिक वन प्लस ने 2018 की दूसरी तिमाही में प्रीमियम सेग्मेंट में सैमसंग और ऐजल को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement