Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

iPhone 8 Plus फटने का नया मामले सामने आया है: चीनी मीडिया

ऐपल ने हाल ही में iPhone 8 और iPhone 8 Plus लॉन्च किया है. कुछ दिनों पहले दो खबरें आई जहां iPhone 8 Plus फटने की बात कही गई. हालांकि यह Galaxy Note 7 की तरह नहीं फटा है, बल्कि चार्जिंग के दौरान इसका हार्डवेयर खुल गया. अब नया मामला चीन का है जो फिलहाल दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है.

Advertisement

BlackBerry के एंड्रायड स्मार्टफोन की तस्वीर हुई लीक, ये हैं खूबियां

BlackBerry के एंड्रायड स्मार्टफोन 'Krypton' के बारे में खबरें काफी दिनों से लगातार आ रही थीं. अब इसकी एक कथित तस्वीर लीक हुई है. ट्विटर यूजर इवान ब्लास ने इस स्मार्टफोन की तस्वीर लीक की है. उम्मीद है कि इसे ब्लैकबेरी Motion नाम से पेश किया जाएगा.

Honor MediaPad T3 और MediaPad T3 10 भारत में लॉन्च

Huawei के स्वामित्व वाले हॉनर ने अपने Honor 9i स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया और इसके साथ ही चीनी कंपनी ने नए Honor MediaPad T3 और MediaPad T3 10 टैब को भी बाजार में उतारा है.

Hyundai Tucson 4WD भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Hyundai मोटर इंडिया ने भारत में अपनी प्रिमियम SUV Tucson का 4 व्हील ड्राइव (4WD) वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 25.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है. इस SUV को केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन में ही पेश किया गया है.

Advertisement

लॉन्च से पहले लीक हुई Huawei Mate 10 Pro की तस्वीर

Huawei के बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Mate 10 Pro की लाइव तस्वीरें लीक हुई है. इसमें हैंडसेट को पूरी तरह से देखा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने हैंडसेट की बैटरी को भी टीज़ किया है. Huawei Mate 10 Pro को 10 अक्टूबर को कंपनी के इवेंच में लॉन्च किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement