Advertisement

NewsWrap: मुंबई में एक इमारत में लगी आग, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

मुंबई के मरोल में बीती रात रिहायशी इमारत में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बहुचर्चित तीन तलाक बिल को मोदी सरकार ने लोकसभा में तो आसानी से पास करवा लिया. लेकिन, अब राज्यसभा में इसे पास करवाने के लिए सरकार को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. एक साथ पढ़िए सुबह की बड़ी खबरें.

इमारत में लगी आग इमारत में लगी आग
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

मुंबई के मरोल में बीती रात रिहायशी इमारत में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बहुचर्चित तीन तलाक बिल को मोदी सरकार ने लोकसभा में तो आसानी से पास करवा लिया. लेकिन, अब राज्यसभा में इसे पास करवाने के लिए सरकार को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. एक साथ पढ़िए सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement

1- मुंबई में फिर लगी एक इमारत में आग, 4 की मौत, 7 लोग घायल

मुंबई में पब हादसा अभी लोगों को भूला भी नहीं था कि एक और इमारत में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार देर रात मुंबई के मरोल इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लग गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हैं. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.

2- तीन तलाक पर आज आर-पार, राज्यसभा में सरकार करेगी बिल पास कराने की कोशिश

बहुचर्चित तीन तलाक बिल को मोदी सरकार ने लोकसभा में तो आसानी से पास करवा लिया. लेकिन, अब राज्यसभा में इसे पास करवाने के लिए सरकार को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. राज्यसभा में आते ही कांग्रेस समेत विपक्ष ने आंकड़े की ताकत दिखाई और सरकार बैकफुट पर आ गई. बुधवार को बिल पेश तो हुआ, लेकिन चर्चा शुरू नहीं हो सकी. अब गुरुवार को सरकार फिर इस बिल को पास करवाने की जोर-आजमाइश करेगी.

Advertisement

3- Exclusive: भारत का डर, मसूद अजहर ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम बदला

ऐसे वक्त में जब अमेरिका आतंकियों को सुरक्ष‍ित पनाह देने वाले पाकिस्तान की रक्षा सहायता में कटौती की तैयारी कर रहा है, बेहद गोपनीय तरीके से आतंकी मसूद अजहर ने अपने संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का नाम बदल दिया है. आजतक-इंडिया टुडे को मिली एक्सलूसिव जानकारी के मुताबिक भारत द्वारा लगातार संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर के खिलाफ वैश्विक प्रतिबंध लगाने के लिए बनाए जा रहे दबाव की वजह से जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में अपना नाम बदलने को मजबूर हुआ है.

4- अरुणाचल में 1 KM अंदर तक घुसे चीनी, भारतीय सेना ने खदेड़ा तो सामान छोड़ वापस लौटे!

डोकलाम विवाद अभी शांति ही हुआ था कि चीन ने अपना रंग दिखा दिया. उसने एक बार फिर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की हिमाकत की है. चीन का सड़क निर्माण दल भारत के अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर अंदर तक आ गया. हालांकि जब भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा, तो यह चीनी दल अपने उपकरण छोड़कर भाग गया. यह घटना 28 दिसंबर की है.

5- कोरेगांव विवाद पर अठावले बोले- क्रांति नहीं शांति, अंतरजातीय विवाह है रास्ता

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्यमंत्री रामदास अठावले ने अपने एक भाषण में महाराष्ट्र की भीमा-कोरेगांव हिंसा का जिक्र करते हुए माना कि इन्हें आधार बनाकर राजनीति की जा रही है. अठावले ने कहा, 'समाज में जातीय हिंसा का हल कभी भी क्रांति से नहीं निकल सकता. शांति से काम लेना चाहिए.' कहा, 'चीजें बदल रही हैं. समाज में जातीय समरसता के लिए सबसे अच्छा समाधान अंतरजातीय (इंटरकास्ट मैरिज) विवाह है.' भीमा-कोरेगांव की हिंसा पर आठवले ने महाराष्ट्र सरकार का बचाव किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement