Advertisement

News Wrap: एक साथ पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें

कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी देवेंद्र सिंह बहल के घर और दफ्तर पर NIA की ओर से छापे मारे गए. उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्विटर पर अपनी निराशा प्रकट की. ट्रंप ने कहा कि उन्हें चीन से बेहद निराशा हुई है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

आतंकी फंडिंग पर एनआईए के छापे आतंकी फंडिंग पर एनआईए के छापे
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी देवेंद्र सिंह बहल के घर और दफ्तर पर NIA की ओर से छापे मारे गए. उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्विटर पर अपनी निराशा प्रकट की. ट्रंप ने कहा कि उन्हें चीन से बेहद निराशा हुई है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1- PAK उच्चायोग से जुड़े हैं टेरर फंडिंग के तार, गिलानी के बेटे से भी होगी पूछताछ

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन हुर्रियत ने अलगाववादियों की कलई पूरी तरह से खोल के रख दी है. कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी देवेंद्र सिंह बहल के घर और दफ्तर पर NIA की ओर से छापे मारे गए. वहीं अब पता चला है कि इसके तार पाकिस्तान उच्चायोग तक हैं. वहीं इस मामले में अब सैयद अली शाह गिलानी के बेटे से भी पूछताछ की जाएगी.

2- चीन का तंज, ट्रंप के ट्वीट से नहीं सुलझेगा उत्तर कोरिया का परमाणु मसला

उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्विटर पर अपनी निराशा प्रकट की. ट्रंप ने कहा कि उन्हें चीन से बेहद निराशा हुई है. हमारे पिछले नेता उन्हें व्यापार में करोड़ों डॉलर कमाने की छूट देते रहे हैं और वे उत्तर कोरिया के मसले पर अमेरिका के लिए कुछ नहीं करते. सिर्फ वार्ता के... ये बहुत ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता. चीन इस समस्या को आसानी से हल कर सकता है!

Advertisement

3- 61 साल पहले आज ही पूरी पारी अकेले समेट दी थी इस अंग्रेज ने

पारी के सभी दस विकेट चटकाना किसी करिश्मे से कम नहीं. क्रिकेट इतिहास में अबतक दो ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले आज ही के दिन (31 जुलाई) 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह कारनामा किया था. इतना ही नहीं इस ऑफ स्पिनर ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए एक टेस्ट में 19 विकेट लेने का बेशकीमती कीर्तिमान अपने नाम किया.

4- पुतिन ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- 755 राजनयिकों को रूस छोड़ना होगा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है. रूसी टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में पुतिन ने कहा कि अमेरिका के 755 राजनयिकों को रूस से छोड़ना होगा. चेतावनी भरे लहजे में रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि हो सकता है कि वॉशिंगटन के साथ लंबे समय तक संबंधों में सुधार नहीं हो.

5- शिवपाल बोले- बीजेपी की गोदी में खेल रहे रामगोपाल-नरेश अग्रवाल, अखिलेश को बताऊंगा सच

समाजवादी परिवार में एक बार फिर उठापटक होने की आशंका जोर पकड़ने लगी है. हालांकि ऐसा शिवपाल यादव के आखिरी बार समाजवादी परिवार को एकजुट करने की कोशिशों का नतीजा हो सकता है. आजतक से खास बातचीत में मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने कहा कि एक आखिरी बार समाजवादी परिवार और यादव परिवार को एकजुट करने की कोशिश करूंगा, ऐसा आदेश पितातुल्य मुलायम सिंह यादव का है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement