Advertisement

NEWSWRAP: एक साथ पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हुई. निर्वाचनमंडल के 785 सदस्यों में से 771 ने वोट डाले. हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया. इसके अलावा राहुल की कार पर पत्थर फेंकने के मामले में BJP महामंत्री को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक साथ देखिए अब तक की टॉप पांच खबरें....

टॉप पांच खबरें टॉप पांच खबरें
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हुई. निर्वाचनमंडल के 785 सदस्यों में से 771 ने वोट डाले. हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया. इसके अलावा राहुल की कार पर पत्थर फेंकने के मामले में BJP महामंत्री को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक साथ देखिए अब तक की टॉप पांच खबरें....

Advertisement

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पड़े 98.2% वोट, शाम 7 बजे तक आएंगे नतीजे

देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग खत्म हो गई. इस चुनाव में एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू, तो वहीं पक्ष से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और गांधीजी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी के बीच मुकाबला है. अब शाम 7 बजे तक वोटिंग परिणाम सामने आ जाएगा. हालांकि लोकसभा में एनडीए के स्पष्ट बहुमत को देखते हुए नायडू का जीतना तय माना जा रहा है. सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडेय ने संसद भवन में संवाददाताओं से कहा कि मतदान का समय खत्म होने तक निर्वाचक मंडल के 785 सदस्यों में से 771 ने वोटिंग में हिस्सा लिया.

गुजरात: राहुल की कार पर पत्थर फेंकने के मामले में BJP महामंत्री गिरफ्तार, 3 हिरासत में लिए गए

Advertisement

गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव का मुद्दा गरमा गया है. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है. खुद राहुल गांधी ने इसके लिए संघ-बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन हमलों से वे डरने वाले नहीं और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. इस बीच पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले पर हमला करने के मामले में बीजेपी नेता जयेश दर्जी को धनेरा से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कहा कि जयेश दर्जी मुख्य आरोपी हैं.

हरियाणाः BJP अध्यक्ष का बेटा अरेस्ट, अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ का आरोप

हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है. पीड़िता की शिकायत के बाद शनिवार को आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया गया. पीड़िता ने शुक्रवार रात सेक्टर-26 पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. विकास और उसके दोस्त पर पीड़िता की गाड़ी को रोकने, उसका पीछा करने और छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

 INDvsSL: मेंडिस-करुणारत्ने ने तीसरे ही दिन श्रीलंका को हारने से बचाया

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एसएससी स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के पहले पारी में बनाए गए 622 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 183 रन पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई. इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा कर 209 रन बना लिए हैं. दिमुथ करुणारत्ने (92) और मिलिंदा पुष्पकुमारा (2) क्रीज पर हैं.

 धमकी के बीच भारत को डोकलाम समेत इन जगहों पर चीन से रहना होगा सतर्क

डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है. यहां दोनों देशों की सेना टकराव की स्थिति में है. दोनों देशों के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति का विश्लेषण भी किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन डोकलाम में अपनी सेना को पीछे नहीं हटाएगा. चीनी विशेषज्ञों के मुताबिक, भारतीय सैनिकों को बिना शर्त तत्काल वापस हो जाना चाहिए. लेकिन भारत भी चीन के सामने पीछे नहीं हट सकता.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement