Advertisement

NewsWrap: एक साथ पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें

रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए आज सजा का ऐलान किया जाएगा. इसलिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा और पंजाब में भारतीय सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गई हैं. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम (फाइल फोटो) सुरक्षा के कड़े इंतजाम (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए आज सजा का ऐलान किया जाएगा. इसलिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा और पंजाब में भारतीय सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गई हैं. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

1- राम रहीम को आज सुनाई जाएगी सजा, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

Advertisement

रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए आज सजा का ऐलान किया जाएगा. राम रहीम रोहतक जेल में बंद हैं. जेल के आसपास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. शुक्रवार को हुई हिंसा के मद्देनजर सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा और पंजाब में भारतीय सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

2- रेप केस में राम रहीम को सजा: पढ़िए, साल 2002 से लेकर आजतक का हर अपडेट

यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए आज कोर्ट सजा का ऐलान करेगी. उनको रोहतक जेल में रखा गया है. साल 2002 में डेरा आश्रम में रहने वाली एक साध्वी ने चिट्ठी के जरिए डेरा प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी. इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश पर साल 2001 में पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई. साल 2007 में सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने के बाद कोर्ट ने केस पर सुनवाई शुरू की थी.

Advertisement

3- वर्ल्ड बैडमिंटनः फाइनल में जापानी शटलर से हारीं सिंधु, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में इतिहास रचने से चूक गईं. रविवार को फाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 सिंधु को जापान की नोजोमी ओकुहारा (वर्ल्ड नंबर-12) ने 21-19, 20-22, 22-20 से मात दी. इसके साथ ही ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु का वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रहा. उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधु का यह तीसरा मेडल है. उन्होंने 2013 और 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. ग्लास्गो (स्कॉटलैंड) में 22 साल की सिंधु ने वर्ल्ड नंबर- 10 चीन की 19 साल की चेन यू फेई को 21-13, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

4- उपचुनावः दिल्ली की बवाना और गोवा की पणजी सीट पर मतगणना आज

दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव, गोवा के पणजी व वालपोई और आंध्र प्रदेश के नंदयाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सोमवार को होगी. देश की तीन राज्यों की इन चार विधानसभा सीटों में से दो पर सबकी निगाह टिकी हुई है. जहां एक ओर बवाना विधानसभा उपचुनाव राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है, तो दूसरी ओर पणजी विधानसभा उपचुनाव से गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की चुनावी तकदीर का फैसला होगा.

Advertisement

5- टेस्ट के बाद वनडे सीरीज पर भी भारत का कब्जा, तीसरे मैच में भी श्रीलंका की हार

टीम इंडिया ने टेस्ट में श्रीलंका का सफाया करने के बाद वनडे सीरीज भी जीत ली है. तीसरे वनडे में विराट ब्रिगेड ने मेजबान टीम को 6 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली. भारत की जीत में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच पांचवें विकट के लिए 157 रनों की अविजित साझेदारी निर्णायक साबित हुई. सीरीज का पहला वनडे भारत ने 9 विकेट से और दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता था. अब चौथा वनडे 31 अगस्त को खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement