Advertisement

गूगल ने किया अगले एंड्रॉयड के नामों का ऐलान, Nutella नहीं Nougat होगा नाम

एंड्रॉयड के अगले वर्जन का नाम सामने आ गया है, न्यूटेला लवर्स के लिए निराशा है. जानिए क्या है नया Android 7 का नाम.

Android Nougat Android Nougat
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

पिछले कुछ महीनों से लगातार एंड्रॉयड के नए वर्जन के नाम को लेकर एंड्रॉयड लवर्स खासे उत्साहित हैं. गूगल ने लोगों से अगले वर्जन एंड्रॉयड के नाम को लेकर राय भी मांगी. माना जा रहा था कि Android 7 का नाम Nutella होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, गूगल ने एंड्रॉयड 7 के नाम Nougat रखने का फैसला किया है.

कंपनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एंड्रॉयड के लोगो को नूगट के ऊपर दिखाया गया है. गौरतलब है कि एंड्रॉयड के सभी वर्जन का नाम किसी एल्फाबेटिकल ऑर्डर में होता है और किसी मीठे के नाम से ही होता है. जैसा कि हालिया एंड्रॉयड वर्जन का नाम मार्शमैलो है और इससे पहले वाले का नाम लॉलीपॉप था. 

Advertisement

पिछले महीन कंपनी ने Google I/O के दौरान यूजर्स को एंड्रॉयड के नए वर्जन के नामों का सुझाव देने को कहा गया था . हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या इस नाम पर ज्यादातर लोगों के मत थे, या गूगल ने खुद ही इसे रखा है.

गौरतलब है कि Android Nougat का बीटा वर्जन नेक्सस डिवाइस के लिए जारी किया जा चुका है. इसमें कई खास फीचर्स हैं जिनमें सबसे खास मल्टी विंडो फीचर, नया नोटिफिकेशन और नंबर ब्लॉकिंग जैसे फीचर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement