Advertisement

स्टार नेमार चोटिल, रियल मैड्रिड के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस

पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार खिलाड़ी नेमार के टखने और पैर में चोट है जिसके कारण उनका रियल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग मैच में खेलना संदिग्ध है.

नेमार को लगी चोट नेमार को लगी चोट
अमित रायकवार/BHASHA
  • पेरिस ,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार खिलाड़ी नेमार के टखने और पैर में चोट है, जिसके कारण उनका रियल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग मैच में खेलना संदिग्ध है. नेमार को रविवार को मार्सेले के खिलाफ जीत के दौरान स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. पिछले साल रिकॉर्ड करार में बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी से जुड़ने वाले ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार का रियल के खिलाफ छह मार्च को पार्क डेस प्रिंसेस में अंतिम 16 के दूसरे चरण के मैच में खेलना संदिग्ध है.

Advertisement

पीएसजी को लगा झटका

पीएसजी की टीम को स्पेन में पहले चरण में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था और अब नेमार की चोट से उसे झटका लगा है. पीएसजी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि यह 26 वर्षीय खिलाड़ी कितने समय तक बाहर रहेगा.

नेमार की इस चोट से ब्राजील और उनके फैंस सकते हैं. क्योंकि 14 जून से रूस में फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन होना है. ऐसे में उनके खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं. इससे पहले भी अक्टूबर में ब्राजील के ग्रांजा कोमारे प्रशिक्षण शिविर में साथी खिलाड़ी और फॉरवर्ड डिएगो टॉर्डेली के साथ खेलते हुए नेमार को चोट लगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement