Advertisement

डैड सीनियर नेमार बोले- नेमार जूनियर ने बार्सिलोना छोड़कर गलत किया

इसी साल अगस्त में जूनियर नेमार ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का साथ छोड़कर एक बड़ी डील की थी.

नेमार नेमार
विश्व मोहन मिश्र
  • पेरिस,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

ब्रीजीली स्टार नेमार के बार्सिलोना छोड़ने से उनके पिता नेमार सीनियर खुश नहीं हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू - टेलीफुट के दौरान उन्होंने नेमार के बार्सिलोना छोड़ने पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया जताई. उन्होंने कहा, मैं चाहता था कि नेमार बार्सिलोना के साथ बना रहे. दिग्गज लियोनेल मेसी और लुईस सुआरेज की टीम में खेलते हुए नेमार के लिए 'बेलोन डी' ओर' हासिल करने का मौका होता.

Advertisement

गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में जूनियर नेमार ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का साथ छोड़कर एक बड़ी डील की थी. फ्रांसीसी प्रोफेशनल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने 5 साल के लिए 200 मिलियन पाउंड (करीब 16.8 अरब रुपये) की भारी-भरकम डील कर नेमार को दुनिया का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.

उधर, पेरिस में शनिवार को ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार के दो गोल की मदद से पीएसजी ने फ्रांस की लीग-1 मैच में अब तक अजेय रही बोर्डोक्स की टीम को 6-2 से शिकस्त दी. नेमार ने मैच के पांचवें मिनट में ही 30 गज की दूरी से फ्री किक को गोल में बदल दिया. इसके बाद 40वें मिनट में नेमार ने पेनल्टी को गोल में तब्दील किया.

 Olha o domínio de letra do Neymar; pic.twitter.com/5pVWHDM1kP

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement