Advertisement

NGT ने तेलंगाना के मंत्री को अवैध फॉर्म हाउस निर्माण पर भेजा नोटिस

तेलंगाना में कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने यह आरोप लगाया था कि 1 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बनाए गए तीन मंजिला फॉर्म हाउस पर्यावरण से जुड़े नियमों का उल्लंघन भी है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस मसले पर राज्य के मंत्री केटीआर को अवैध फॉर्म हाउस के निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

  • नियमों का उल्लंघन कर फॉर्म हाउस बनाने का आरोप
  • NGT ने जांच के लिए कमिटी बनाई, दो माह में रिपोर्ट
  • कांग्रेस का आरोप- निर्माण में पर्यावरण नियमों की अनदेखी
कोरोना संकट के बीच नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने तेलंगाना के मंत्री केटीआर को अवैध फॉर्म हाउस के निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है. माना जा रहा है कि कथित तौर पर सरकारी आदेश 111 का उल्लंघन करते हुए फॉर्म हाउस का निर्माण कराया गया था.

कांग्रेस सांसद और कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने इस मुद्दे पर NGT में शिकायत की थी. NGT ने इस संबंध में राज्य मंत्री केटीआर के अलावा तेलंगाना सरकार, पीसीबी, एचएमडीए को भी नोटिस जारी किया है.

Advertisement

NGT ने केंद्रीय पर्यावरण रजिस्ट्री क्षेत्रीय कार्यालय की अगुवाई में एक फैक्ट फाइंडिंग कमिटी का गठन किया है जिसमें तेलंगाना पीसीबी, GHMC, जल कार्य, HMDA और रंगारेड्डी कलेक्टर भी शामिल होंगे. कमिटी से 2 महीने में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

झील के पास निर्माण का आरोप

साथ ही एनजीटी ने यह भी कहा है कि केटीआर फॉर्म हाउस कमिटी को साथ में इसकी भी जांच करनी चाहिए कि 2018 में एनजीटी फैसले में सरकारी आदेश केस 111 का पालन हुआ है या नहीं.

इससे पहले कांग्रेस ने केटीआर पर झील के पास फॉर्म हाउस बनाने के लिए एक नाले को भी अपने कब्जे में लेने का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें --- डेयरी-गोशालाओं से निलकने वाले कचरों पर CPCB दे रिपोर्ट: NGT

कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने यह भी आरोप लगाया था कि 1 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बनाए गए तीन मंजिला फॉर्म हाउस पर्यावरण से जुड़े नियमों का उल्लंघन भी है.

Advertisement

मंत्री पद से हटाया जाएं

रेड्डी को मार्च में उक्त फॉर्म हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह अन्य नेताओं के साथ फॉर्म हाउस में अवैध निर्माण और नियमों के उल्लंघन को उजागर करने के लिए फॉर्म हाउस का दौरा करना चाहते थे.

इसे भी पढ़ें --- दिल्ली: यमुना के बाढ़ क्षेत्र में पुल बना सकेगा DMRC, NGT ने दी इजाजत

कांग्रेस सांसद रेड्डी को 5 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन जेल में गुजारने के बाद 18 मार्च को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. अब रेड्डी की नई मांग है कि केटीआर को नगर निगम मंत्री के पद से हटाया जाए क्योंकि उनके कुर्सी पर बने रहने से जांच पर असर पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement