Advertisement

तरन तारन ब्लास्ट केस का आरोपी गिरफ्तार, विस्फोट में 2 लोगों की हुई थी मौत

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 5 सितंबर को हुए पंजाब के तरन तारन ब्लास्ट केस के आरोपी गुरजंत सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कमलजीत संधू
  • तरन तारन,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

  • तरन तारन ब्लास्ट में घायल हो गया था गुरजंत सिंह
  • 11 अक्टूबर तक एनआईए की हिरासत में भेजा गया
  • JK नहीं तो दिल्ली-पंजाब में धमाका करने की साजिश

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 5 सितंबर को हुए पंजाब के तरन तारन ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी गुरजंत सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि मुख्य आरोपी घायल हो गया था.

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तरनतारन के गांव बाच्छेरे गांव के रहने वाले गुरजंत सिंह को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब उसे निजी हॉस्पिटल से इलाज के बाद वहां से छुट्टी मिली. गुरजंत सिंह 4 सितंबर को तरनतारन में पोडरी गोला गांव में हुए धमाके के दौरान घायल हो गया था.

11 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत

उसे मोहाली के स्पेशल एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें 11 अक्टूबर तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया. एनआईए ने बताया कि विक्रम उर्फ विक्की उर्फ बिकर सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी इस धमाके में मारे गए थे जबकि गुरजंत सिंह उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया जब विस्फोटकों को छुपाने के लिए गड्ढा खोद रहा था.

ब्लास्ट के दौरान यह आशंका जताई जा रही थी कि खाली प्लॉट में जमीन के अंदर या तो बम छुपाने की कोशिश की जा रही थी या जमीन में दबाकर रखे गए बम को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान खुदाई के वक्त तेज धमाका हो गया जिसमें वहां पर मौजूद 3 लोगों में से दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Advertisement

NIA करेगी पूरे मामले की तहकीकात

पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों तरनतारन में भिखीविंड रोड पर छबाल इलाके में स्थित एक चावल के गोदाम से एक आधा जला हुआ ड्रोन बरामद किया था. 10 किलो वजन उठाने में सक्षम जीपीएस युक्त चाईनीज ड्रोन ने हथियार, गोला-बारूद और नकली करेंसी उतारने के लिए पाकिस्तान से आठ बार उड़ान भरी थी.

पाकिस्तान से आया यह ड्रोन एक बार में 10 किलो तक वजन उठा सकता है. इसके जरिये पांच एके -47 राइफल, 16 मैगजीन और 472 राउंड गोला बारूद, चार चीनी निर्मित .30 बोर पिस्तौल, आठ मैगजीन और 72 राउंड गोला बारूद के साथ, नौ हैंड ग्रेनेड, उनके सहायक उपकरण के साथ पांच सैटेलाइट फोन, दो मोबाइल फोन, दो वायरलेस सेट और 10 लाख रुपये के अंकित मूल्य वाली नकली मुद्रा पंजाब पुलिस की स्पेशल यूनिट ने जब्त किया था.

क्या दिल्ली में हमले की थी साजिश?

पंजाब पुलिस इससे पहले 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने पहले 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और फिर पिछले हफ्ते पंजाब की स्टेट आपरेशन सेल ने जर्मनी में बैठे हुए गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ डॉक्टर के भाई को जालंधर से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, कश्मीर में हथियार नहीं पहुंचाए जाने की एवज में आतंकियों को दिल्ली या पंजाब में बड़े हमले का आदेश था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement