Advertisement

पश्चिम बंगालः नकली नोट रैकट में शामिल जेएमबी का सदस्य गिरफ्तार

एनआईए की टीम ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक सक्रीय कार्यकर्ता को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से गिरफ्तार किया है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, रिपन शेख उर्फ ​​लितोन शेख सक्रिय रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) रैकेट में शामिल था.

एनआईए के अधिकारी रिपन से पूछताछ कर रहे हैं एनआईए के अधिकारी रिपन से पूछताछ कर रहे हैं
परवेज़ सागर/इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

एनआईए की टीम ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक सक्रीय कार्यकर्ता को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से गिरफ्तार किया है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, रिपन शेख उर्फ ​​लितोन शेख सक्रिय रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) रैकेट में शामिल था.

शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया गया जेएमबी के यह सक्रिय सदस्य देश में कम से कम 14 राज्यों में वांछित था. वह मालदा जिले के बैशण्वनगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले गांव सबदलपुर के एक किसान का बेटा है. जिसे एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

रिपन को गिरफ्तारी के बाद कोलकाता लाया गया है, जहां एनआईए अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे. रिपन के खिलाफ सेक्शन 489B, 489C और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120बी और सेक्शन 16, 18 और गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम या यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कुछ दिन पहले एनआईए ने मालदा एफआईसीएन रैकेट के एक अहम सदस्य टाइगर को गिरफ्तार किया था. टाइगर ने ही पूछताछ के दौरान एनआईए के अधिकारियों को बताया था कि रिपन का ठिकाना कहां है. मालदा में अंतरराष्ट्रीय सीमा अब हाई अलर्ट जारी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement