Advertisement

अलगाववादियों के ठिकानों पर दूसरे दिन भी NIA की रेड, रडार पर 'गिलानी का गुर्गा'

पाकिस्तान से फंडिंग के मामले में NIA की छापेमारी रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. NIA की टीम जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में छापा मार रही है. दूसरे दिन अलगाववादी नेताओं से जुड़े 5 ठिकानों पर रेड की जा रही है.

कश्मीर में NIA की रेड कश्मीर में NIA की रेड
जावेद अख़्तर/आशुतोष मिश्रा
  • श्रीनगर,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

पाकिस्तान से फंडिंग के मामले में NIA की छापेमारी रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. NIA की टीम जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और जम्मू में रेड कर रही है. एनआईए ने श्रीनगर के तीन और जम्मू के दो ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी अलगाववादी नेताओं से जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड की जा रही है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों के मुताबिक अयाज अकबर के घर एनआईए के अफसरों ने छापा मारा. शनिवार को भी उनके घर रेड की गई थी. अयाज अकबर हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के करीबी हैं.

Advertisement

शनिवार को शुरू हुई थी रेड
आजतक/इंडिया टुडे के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' के बाद एनआईए ने कश्मीर में पाकिस्तान से फंडिंग होने की जांच शुरू की थी. इस मामले में एनआईए ने अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी. अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ 'बिट्टा कराटे', जावेद अहमद बाबा उर्फ 'गाजी' और नईम खान को दिल्ली में भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा के सोनीपत में दिन भर छापेमारी की. अलगाववादियों के फाइनेंसरों के करीब 26 कारोबारी ठिकानों, दफ्तर और अलगाववादी नेताओं के दफ्तर पर ये छापेमारी की गई.

छापों में क्या मिला?
छापों में करीब ढाई करोड़ कैश बरामद होने की खबर है. इसके अलावा करीब चालीस लाख की ज्वैलरी, सिक्के और जायदाद के दस्तावेज भी मिले हैं. तलाशी के दौरान एनआईए अधिकारियों को लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसी आतंकी संगठनों के लेटरहेड मिले हैं. जांच अधिकारियों ने कई पेन ड्राइव, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज भी जब्त किये हैं. जिन हुर्रियत नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद गाजी बाबा शामिल हैं. छापेमारी के दौरान मिले बैंक खातों और लॉकर्सको सील कर दिया गया है. संबद्ध लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisement

क्या था ऑपरेशन हुर्रियत?
आजतक/इंडिया टुडे ने स्टिंग ऑपरेशन हुर्रियत कर कश्मीर में पत्थरबाजी और अशांति के लिए पाकिस्तानी फंडिंग का खुलासा किया था. इसमें पहली बार कैमरे पर अलगाववादी नेता पाकिस्तान से पैसे लेकर घाटी में माहौल खराब करने की बात कबूलते दिखे. इसके बाद केंद्र सरकार ने एनआईए को इसकी जांच सौंप दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement