Advertisement

हैदराबाद: NIA की छापेमारी में ISIS के 5 संदिग्ध गिरफ्तार, मॉल-मंदिर पर बड़े अटैक की थी तैयारी

खुफिया इनपुट के आधार पर बुधवार सबुह हैदराबाद शहर के करीब 9 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है. स्थनीय पुलिस के साथ यह संयुक्त अभि‍यान अभी भी जारी है.

खुफिया इनपुट के बाद छापेमारी खुफिया इनपुट के बाद छापेमारी
स्‍वपनल सोनल/कमलजीत संधू
  • हैदराबाद,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

हैदराबाद में बर्बर आतंकी संगठन ISIS लिंक को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की. एजेंसी ने इस दौरान 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सभी की उम्र 20 साल के करीब है.

खुफिया इनपुट के आधार पर बुधवार सबुह हैदराबाद शहर के करीब 9 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है. स्थनीय पुलिस के साथ यह संयुक्त अभि‍यान अभी भी जारी है.

Advertisement

इन 5 की हुई गिरफ्तारी
NIA ने मामले में 22 जून को ही एक FIR दर्ज किया था, जिसके तहत बुधवार को 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जांच एजेंसी ने UAPA, 121A,122 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. एफआईआर में मो इलियास यजदी (अमान नगर, हैदराबाद), मोहम्मद इब्राहिम यजदी (अमान नगर), हबीब बरकस, मो. इरफान (चट्टा बाजार) और अब्दुल्ला बिन अहमद अलमुदि उर्फ फहद (चार मीनार) के नाम शामिल हैं.

हथि‍यारों के साथ 25 मोबाइल फोन भी बरामद
एजेंसी बाकी के 6 युवकों से पूछताछ कर रही है. जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ के बाद ही बाकी के 6 लोगों को हिरासत में रखा गया है. बताया जाता है कि बुधवार को छापेमारी में इन 11 युवकों के पास से 15 लाख रुपये, 25 मोबाइल फोन, एक एयरगन, एयरगन की ट्रेनिंग के लिए टारगेट, बम बनाने के लिए नट बोल्ट, नाइट्रेट कैमिकल और IED की बरामदगी हुई है.

Advertisement

सूत्र बताते हैं कि NIA को शक है कि इन सभी के संपर्क सफी आरमार और जुनूद उल खलीफा उल हिंद से हैं.

निशाने पर थे धार्मिक स्थल, दंगा करवाने की थी योजना
एनआईए से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ISIS के लोग हैदराबाद में कई जगहों पर धमाके की फिराक में थे. उनकी पहली कोशिश सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और दंगा करवाने की थी. यही नहीं, आतंकी संगठन के निशाने पर शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल भी थे. छापेमारी में जिस मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं, उसे किसी भी बड़े प्लान को एग्जीक्यूट करने के लिए पर्याप्त माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement