Advertisement

देवेंद्र सिंह मामले में NIA को मिले अहम सुराग, कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. हाल ही में देवेंद्र सिंह को आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

आतंकियों के साथ गिरफ्तार होने वाले बर्खास्त डीएसपी (फाइल फोटो) आतंकियों के साथ गिरफ्तार होने वाले बर्खास्त डीएसपी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

  • आतंकियों को चंडीगढ़ और दिल्ली पहुंचाने वाला था देवेंद्र सिंह
  • NIA टीम गिरफ्तार आतंकियों और देवेंद्र से कर रही है पूछताछ

जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को कई ठिकानों में छापेमारी की है. एनआईए की टीमों ने शोपियां और श्रीनगर में छापेमारी की है. इसके अलावा आतंकी सैयद नवीद मुश्ताक उर्फ नवीद बाबू, इरफान मीर और रफी अहमद से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. सूत्रों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ सुराग मिलने के बाद एनआईए की टीमों ने छापेमारी की है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि एनआईए की टीमों ने दक्षिण कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई प्राइवेट ऑफिस और आवासों में तलाशी अभियान चलाया गया. जम्मू-कश्मीर के डीएसपी रहे देवेंद्र सिंह को हिजबुल के दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

इनको जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद देवेंद्र सिंह को जम्मू-कश्मीर पुलिस से भी बर्खास्त कर दिया गया था. इस मामले को बाद में एनआईए को सौंप दिया गया था. आतंकी नवीद बाबू के भाई सईद इरफान अहमद को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इरफान अहमद लगातार अपने भाई आतंकी नवीद बाबू के संपर्क में रहा है.

यह भी पढ़ें: Nirbhaya Gangrape Case: दोषियों के डेथ वारंट पर अगले आदेश तक रोक

बताया जा रहा है कि बर्खास्त डीएसपी आतंकियों को पहले चंडीगढ़ और फिर दिल्ली भेजने वाला था. इसके लिए उसने आतंकियों से पैसे भी लिए थे. जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह के मोबाइल फोन से एनआईए को अश्लील तस्वीरों समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी प्राप्त हुई है. एनआईए ने देवेंद्र सिंह के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nirbhaya Gangrape Case: गुनहगार मुकेश का सनसनीखेज आरोप- मेरे साथ जेल में यौन उत्पीड़न हुआ

आरोपी देवेंद्र सिंह के मोबाइल से 3500 कॉन्टैक्ट नंबर भी सेव थे. सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम में आईजी अनिल शुक्ला, डीआईजी सोनिया नारंग, एसपी अरविंद नेगी और एसपी राकेश बलवाल को भी लगाया गया है. इसके अलावा लैंग्वेज एक्सपर्ट्स और कश्मीरियों को बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement