Advertisement

बदसूरत कहने पर निया को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Nia sharma shuts down trollers by her epic reply बोल्ड वीडियो और बिकिनी में पोज़ करने के चलते सोशल मीडिया पर निया शर्मा को ट्रोल किया जा चुका है. यहां तक कि उन्हें एक बार अपने लिपस्टिक कलर के चलते भी ट्रोल किया गया था. पर इस बार निया ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 

निया शर्मा (Photo इंस्टाग्राम) निया शर्मा (Photo इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है. बोल्ड वीडियो और बिकिनी में पोज़ करने के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें कई बार ट्रोल किया जा चुका है. यहां तक कि एक बार उन्हें लिपस्टिक कलर के चलते भी ट्रोल किया गया था. शो 'इश्क में मरजावां' में निया ने अलीशा पंवार की जगह ली है, इसके चलते भी वे ट्रोलर्स के निशाने पर आई थीं. हालांकि इस बार निया ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

Advertisement

सीरियल के फैंस अलीशा और अर्जुन बिजलानी की केमिस्ट्री से काफी खुश थे, पर निया और अर्जुन की नई जोड़ी कुछ फैंस को नागवार गुज़री है. ऐसे ही एक फैन ने निया को बदसूरत बता दिया तो निया ने भी ट्वीट कर रिप्लाई किया. निया ने ट्वीट कर कहा, "कैसा हो अगर आप अपने बदसूरत चेहरे से स्माइल को हमेशा के लिए निकाल दें. फिर भी देखते रहिए. इश्क में मरजावां.''

निया के जवाब के बाद इस फैन ने निया को ही ब्लॉक कर दिया. उन्होंने इसके बाद ट्वीट कर एक और ट्रोलर को करारा जवाब दिया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'कम से कम आप मेरे बदसूरत चेहरे को परदे पर देख रहे हैं लेकिन मैं अब भी तुम सबके चेहरेविहीन कालेपन को सह रही हूं.'

बताते चलें कि निया ने अपने टीवी करियर की शुरूआत शो 'काली' से की थी. सीरियल 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' में मानवी का किरदार निभाने के बाद वे घर-घर में पहचानी जाने लगी थी. इसके बाद वे जमाई राजा और खतरों के खिलाड़ी के सीज़न 8 में भी नज़र आईं थी.

Advertisement

निया ने अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि वे कभी बिग बॉस के घर का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. उन्होंने अपनी विवादित वेब सीरीज ट्विस्टेड से काफी सुर्खियां बटोरी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement