Advertisement

सेना की अफसर को ब्लैकमेल कर रहा था पाक ISI एजेंट, केस की जांच NIA के जिम्मे

सितंबर के मध्य में कर्नल रैंक की अधिकारी ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में कहा गया कि उन्हें कथित इकता शर्मा के नाम वाले फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी जा रही हैं. एक हफ्ता पहले इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कमलजीत संधू/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट मोहम्मद परवेज का मामला जांच के लिए अपने हाथ में लिया है. परवेज ने इंटरनेट पर भारतीय सेना की एक अधिकारी की तस्वीरें अपलोड करने की धमकी दी थी. जिन्हें छेड़छाड़ से आपत्तिजनक रूप दिया गया था.

सितंबर के मध्य में कर्नल रैंक की अधिकारी ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में कहा गया कि उन्हें कथित इकता शर्मा के नाम वाले फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी जा रही हैं. एक हफ्ता पहले इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है. एनआईए इंटरनेट पर आईएसआई की गतिविधियों के साथ ही ऐसे आईएसआई एजेंट की ओर से अपनाए जा रहे हथकंडों की जांच कर रही है.

Advertisement

जांच से पता चला है कि एक और वरिष्ठ सेनाकर्मी को भी ऐसे ही फेसबुक प्रोफाइल से रिक्वेस्ट भेजी गई थी. 30 के आसपास उम्र वाले परवेज ने कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसे भारतीय सेना अधिकारी से भारत के रणनीतिक महत्व के रक्षा ठिकानों की खुफिया जानकारी जुटाने का जिम्मा सौंपा गया था.   

कई बार पाकिस्तान जा चुके परवेज पर तीन पाक नागरिकों को भारतीय सिम कार्ड बेचने का बेचने का भी आरोप है. इन तीन पाक नागरिकों में से एक का नाम नौशाद है जो दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा काउंसलर बताया जाता है.  

परवेज ने जांच में ये खुलासा भी किया है कि वो भारतीय सेना की महिला अधिकारी से जो जानकारी जुटाने की कोशिश में लगा था. उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भेजता जिससे कि भारत में अस्थिरता फैलाई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement