Advertisement

प्रियंका से पहली मुलाकात के बाद कैसा था निक का रिएक्शन? भाई ने बताया

1-2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी हुई. कपल जल्द ही मुंबई में बॉलीवुड सितारों को रिसेप्शन पार्टी देगा.

प्रियंका-निक प्रियंका-निक
aajtak.in
  • ,
  • 10 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

अमेरिकी सिंगर निक के बड़े भाई जो जोनस का मानना है कि निक और प्रियंका की जोड़ी स्वर्ग में बनी है. एक इंटरव्यू में जो जोनस ने निक और प्रियंका के रिश्ते पर खुलकर बात की.

जो जोनस ने कहा, "प्रियंका से निक की पहली मुलाकात के बाद निक का चेहरा देखकर, जिस तरह से वह उनके बारे में बात करता था और उनसे मिलने का मौका मिलने पर और यह जानने के बाद कि वह कितनी अद्भुत हैं, मुझे तुरंत लगने लगा था कि इनकी जोड़ी स्वर्ग में बनी है"

Advertisement

बता दें, प्रियंका-निक की शादी में पूरा जोनस परिवार भारत पहुंचा था. जो जोनस के साथ उनकी पार्टनर सोफी टर्नर भी शादी का हिस्सा बनीं. इंडियन वेडिंग में सोफी और जोनस परिवार भारतीय रंग में रंगा हुआ नजर आया.

गौरतलब है कि जोधपुर के आलीशान उम्मेद भवन में 1-2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी हुई. हिंदू वेडिंग में प्रियंका-निक ने सब्यासाची के आउटफिट पहने थे. शादी के बाद कपल ने पहला रिसेप्शन दिल्ली के ताज पैलेस में दिया. रिसेप्शन में परिवारवाले और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए. न्यूलीवेड कपल को बधाई देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement