
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने साल 2018 में शादी कर ली थी. निक और प्रियंका हाल ही में म्यूजिक वीडियो सकर में साथ नजर आए थे. इस वीडियो में हाल ही में निक अपने वीडियो सॉन्ग 'सकर' के प्रमोशन के लिए एक रेडियो शो पर पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पत्नी प्रियंका चोपड़ा के लिए परफेक्ट रिंग कैसे ढूंढ़ी तो उन्होंने जवाब में एक किस्सा साझा किया.
सिंगर निक जोनस ने बताया- ''मुझे पता था. प्रियंका ने मुझसे कहा था कि रिंग टिफेनी स्टोर (Tiffany & Co store ) की ही होनी चाहिए क्योंकि इसका उनके पिता के साथ स्पेशल कनेक्शन है जिनकी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है. इस दौरान मैंने अपने भाइयों को मदद के लिए बुलाया उन्होंने मेरी मदद की और काफी जद्दोजहद के बाद मैं प्रियंका के लिए परफेक्ट रिंग ढूंढने में सफल रहा'
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने बाजीराव मस्तानी के बाद किसी भी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया था. लेकिन वह फिर से हिंदी फिल्मों की तरफ रुख कर रही है. इन दिनों वह फिल्म 'स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त है. इसका डायरेक्शन शोनाली बोस कर रही हैं. फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का स्क्रीनप्ले जूही चतुर्वेदी ने लिखा है. मूवी में प्रियंका के अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर भी नजर आएंगे. बता दें कि प्रियंका और फरहान अख्तर दूसरी बार साथ में काम करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 'दिल धड़कने दो' में साथ में काम किया था.