
समय के साथ कई इंस्टीटयूट अपनी प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में बदलाव लाते हैं. हाल ही में नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन (NID) ने यह कदम उठाया है. अगर आप यहां एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले नए पैटर्न को जान लें -
1. एनआईडी प्रवेश परीक्षा में पहले मात्र 15 अंकों के ऑप्शनल सवाल पूछे जाते थे. बदलाव के बाद अब 70 अंकों के ऑप्शनल प्रश्न पूछे जाएंगे और 30 अंकों के सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. इसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा. अधिकतर ऑप्शनल प्रश्न पूछे जाने से छात्रों को इसे सॉल्व करने में सहूलियत होती है.
2. सब्जेक्टिव सवालों को हल करने में परीक्षार्थियों को ज्यादा समय देना पड़ता है. प्रवेश परीक्षा में किसी भी तरह की निगेटिव मार्किग नहीं होगी. परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा के दोनों सेक्शन में पास होना होगा. इसमें पहले सेक्शन में 70 और दूसरे सेक्शन में 30 अंकों के सवाल किए जाएंगे. कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी.
3. पहले सेक्शन में डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट में किसी आर्टिकल या विषय पर प्रमाणित रूप से जानकारी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही एविडेंस ऑफ नॉलेज, रीजनिंग, कम्प्रिहेंशन, मैथ्स, कला और विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.
4. दूसरा सेक्शन पूरी तरह सब्जेक्टिव सवालों पर आधारित होगा. इसमें परीक्षार्थियों के कलात्मक गुण के साथ विजुअल ड्राइंग, क्रिएटिव ड्राइंग और डिजाइनिंग एबिलिटी से सवाल पूछे जाएंगे. इन विषयों पर जिन छात्रों की कमांड होगी, उन्हें आसानी से एनआईडी में दाखिला मिलेगा.