Advertisement

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी, सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़त के साथ खुला

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत बाजार ने नया रिकॉर्ड रच कर की है. एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. वहीं, सेंसेक्स भी 200 अंकों से बढ़ा है. 

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत बाजार ने नया रिकॉर्ड रच कर की है. इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत बाजार ने नया रिकॉर्ड रच कर की है.
विकास जोशी
  • ,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत बाजार ने रिकॉर्ड रच कर की है. एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. वहीं, सेंसेक्स भी 190 अंकों की बढ़त के साथ खुला है.  सोमवार को निफ्टी अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़कर 10,160 के पार पहुंच गया है. इससे पहले अगस्त में निफ्टी 2 अगस्त को 10,137 पर पहुंचा था. सोमवार को निफ्टी जहां 10,157 अंकों की नई ऊंचाई पर पहुंचा. वहीं, सेंसेक्स में भी 191 बढ़कर 32463 अंक पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

एशियाई बाजार मजबूत

एशियाई बाजारों में सोमवार को सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है. इसका सीधा फायदा घरेलू बाजार को मिला है. सोमवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में उछाल देखने को मिला. बता दें कि गुजरा हुआ हफ्ता बाजार के लिए पॉजिटिव संकेतों की वजह से बेहतर रहा.

मजबूती का मिला फायदा

उत्तर कोरिया की मिसाइल परीक्षण और अमेरिका में आए इरमा तूफान की वजह से कुछ समय तक मंद रहे बाजार को इनके शांत पड़ने का फायदा मिला और अब एशियाई बाजार की मजबूती ने घरेलू बाजार को भी बढ़त हासिल करने में मदद की है.

रुपये की भी हुई मजबूत शुरुआत

सोमवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई. डॉलकर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 64.05 के स्तर पर खुला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement