Advertisement

निफ्टी 111 और सेंसेक्स 363 अंकों की उछाल के साथ बंद

दिनभर के कारोबार के बाद एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 363.30 अंक, यानी 1.33 फीसदी की बढत के साथ 27,687 पर बंद हुआ. वहीं सीएनएक्स निफ्टी ने 111.3 अंकों अंक, यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 8,374 पर दिन के कारोबार को बंद किया.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार उछाल देखने को मिली. दिनभर के कारोबार के बाद एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 363.30 अंक, यानी 1.33 फीसदी की बढत के साथ 27,687 पर बंद हुआ.

सीएनएक्स निफ्टी ने 111.3 अंकों, यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 8,374 पर दिन के कारोबार को बंद किया. शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन मजबूत शुरुआत की थी. सेंसेक्स 162 अंकों की बढ़त के साथ 27,324 के स्तर पर खुला और निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 8262 पर खुला था.

Advertisement

बाजार के जानकारों का मानना है कि रविवार को आए बेहतर आर्थिक आंकड़ों और समय से तीन दिन पहले भारतीय तटों पर मानसून की दस्तक से बाजार के सेंटिमेंट में सुधार देखने को मिला और अखिरी चरणों में भारी बिकवाली से ज्यादातर इंडेक्स अच्छी उछाल के साथ बंद हुए.

दिन के कारोबार में आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी रही. सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर 13080 के स्तर पर बंद हुआ और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी बढ़कर 11150 के पार बंद होने में सफल हुआ.

ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, बैंकिंग शेयरों और फार्मा में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान देखने को मिला. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ और सीएनएक्स फार्मा इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई. बैंक निफ्टी ने भी 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 18400 के स्तर के ऊपर बंद होने में सफल हुआ.

Advertisement

सोमवार के कारोबार में गेल, डॉ रेड्डीज, टाटा पावर, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं एशियन पेंट्स, हीरो मोटो, टेक महिंद्रा और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement