Advertisement

फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर की दोस्‍ती, लड़कियों को ठगा

लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से ठगी करता था.

aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 22 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से ठगी करता था. नाइजीरिया के निवासी इस शख्स ने पहले ब्रिटिश नागरिक बनकर फेसबुक पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाया. फिर लखनऊ निवासी एक युवती से दोस्ती की. शादी का झांसा दिया और साथ जीने-मरने की कसमें खाई. फिर गिफ्ट भेजने के बहाने साथियों संग मिलकर युवती को ठगा. उसके बाद युवती से और पैसे ऐंठने के चक्कर में लखनऊ आया और पुलिस के जाल में फंस गया.
 
गाजीपुर के राजीवनगर निवासी युवती एक निजी कंपनी में नौकरी करती है. करीब दो साल पहले उसके फेसबुक अकाउंट पर लंदन निवासी फिलिप एंथनी ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. फिलिप के अकाउंट में खूबसूरत युवक की फोटो लगी थी. प्रोफाइल में उसने खुद को कारोबारी और एक मोबाइल फोन कंपनी में अधिकारी बताया. युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. दोनों ने चैटिंग करना भी शुरू कर दिया था जिसके बाद दोनों में करीबियां बढ़ने लगी. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और शादी करने का फैसला कर लिया.
 
युवती को भरोसे में लेने के बाद फिलिप उर्फ जेम्स ने उसे फोन किया. उसने कहा कि वह उसके लिए लंदन से गिफ्ट पार्सल के जरिए भेज रहा है जिसमें हीरे का एक हार, एप्पल कंपनी का लैपटॉप और विदेशी मुद्रा है. लेकिन काफी दिनों तक युवती के पास कोई भी सामान नहीं आया. फिर एक दिन युवती के पास एक कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया. उसने कहा कि उसका पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट पर आया है. पार्सल रिसीव करने के लिए उसे 2 लाख 30 हजार रुपये कस्टम ड्यूटी देनी होगी नहीं तो पार्सल वापस हो जाएगा.

फोन करने वाले ने युवती को एक अकाउंट नंबर दिया. युवती को जरा भी भनक नहीं लगी कि वो किसी बड़ी साजिश का शिकार हो रही है. उसने उस अकाउंट नम्बर में बताई गई रकम जमा कर दी. इसके बाद भी काफी दिन तक कोई पार्सल नहीं आया. अब युवती को खुद को ठगे जाने का अहसास हुआ. उसने 17 जनवरी को गाजीपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. साथ ही साइबर सेल में भी शिकायत की. हालांकि, इस दौरान फिलिप से उसकी बातचीत जारी रही. फिलिप ने युवती से कहा कि उसका बिजनेस में नुकसान हो गया है और वो दिल्ली आ गया है. अब यहीं कोई बिजनेस करेगा. इसके लिए उसने युवती से कुछ पैसे की मांग की.

युवती ने कहा कि वो लखनऊ आकर पैसे ले सकता है. फिलिप को नहीं पता था कि इस बार युवती नहीं बल्कि वो खुद युवती के जाल में फंस रहा है. वो जब लखनऊ पंहुचा तो उसे देखकर युवती चौंक गई क्योंकि जिस ब्रिटिश युवक को उसने फेसबुक पे देखा था वो एक सुन्दर लड़का था. हालांकि, युवती ने उसे इस बात का जरा भी आभास नहीं होने दिया और उसे पैसे देने के बहाने हजरतगंज ले आई और पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में फिलिप ने बताया की इससे पहले उसने इसी तरह मलेशिया की एक लड़की को अपने जाल में फंसा कर उससे करीब 7 हजार डॉलर ठगे थे. पुलिस जेम्स के बाकी साथियों की भी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement