
बंगलुरु में अफ्रीकी मूल के छात्रों पर हमले के बाद अब ऐसी ही एक खबर हैदराबाद से आई है. यहां नाइजीरियाई मूल के कुछ युवकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उन पर गुरुवार की रात स्थानीय युवकों के दल ने हमला किया. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, युवकों का आरोप है कि उन पर टोलीचौकी के हकीमपट इलाके में सड़क के किनारे हमला किया गया . बंजारा हिल्स पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी का मामला दर्ज किया है. दर्ज शिकायत में कहा गया है कि हमलावरों के पास पिस्टल और मिलिट्री चाकू भी थी.
बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे जब नाइजीरियाई युवक मस्जिद से लौट रहे थे, तभी कुछ स्थानीय युवकों ने उन पर कमेंट पास किया और फिर झगड़ा करने लगे . पुलिस मामले में आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है.