Advertisement

हैदराबाद में नाइजीरियाई युवकों पर हमला, केस दर्ज

युवकों का आरोप है कि उन पर टोलीचौकी के हकीमपट इलाके में सड़क के किनारे हमला किया गया.

गुरुवार रात की घटना गुरुवार रात की घटना
स्‍वपनल सोनल
  • हैदराबाद,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

बंगलुरु में अफ्रीकी मूल के छात्रों पर हमले के बाद अब ऐसी ही एक खबर हैदराबाद से आई है. यहां नाइजीरियाई मूल के कुछ युवकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उन पर गुरुवार की रात स्थानीय युवकों के दल ने हमला किया. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, युवकों का आरोप है कि उन पर टोलीचौकी के हकीमपट इलाके में सड़क के किनारे हमला किया गया . बंजारा हिल्स पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी का मामला दर्ज किया है. दर्ज शि‍कायत में कहा गया है‍ कि हमलावरों के पास पिस्टल और मिलिट्री चाकू भी थी.

Advertisement

बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे जब नाइजीरियाई युवक मस्जि‍द से लौट रहे थे, तभी कुछ स्थानीय युवकों ने उन पर कमेंट पास किया और फिर झगड़ा करने लगे . पुलिस मामले में आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement