Advertisement

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोलीं IPS- लोगों का जश्न, न्यायिक तंत्र पर तमाचा

तेलंगाना में वेटरनी डॉक्टर की गैंगरेप और हत्या के बाद चारों आरोपियों को एक एनकाउंटर में मार गिराया गया. इस एनकाउंटर पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों का एनकाउंटर (Photo- PTI) हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों का एनकाउंटर (Photo- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

  • तेलंगाना में वेटरनी डॉक्टर की गैंगरेप और हत्या के बाद चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर
  • एनकाउंटर पर लोगों का जश्न आपराधिक मामलों में हमारे न्यायिक तंत्र पर तमाचा है: IPS

तेलंगाना में वेटरनी डॉक्टर की गैंगरेप और हत्या के बाद चारों आरोपियों को एक एनकाउंटर में मार गिराया गया. इस एनकाउंटर पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक तरफ लोग जहां इस एनकाउंटर को सही ठहरा रहे हैं, वहीं एक बड़ा तबका इसे न्यायिक तंत्र के खिलाफ और कानून का उल्लंघन बता रहा है.

Advertisement

इस बीच महिला आईपीएस निहारिका भट्ट ने इस एनकाउंटर पर कहा है, 'इस एनकाउंटर पर लोगों का जश्न आपराधिक मामलों में हमारे न्यायिक तंत्र पर तमाचा है. न्यायिक जवाबदेही इस वक्त की जरूरत है.' दरअसल, हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात हुआ.

वहीं इस मामले पर आईपीएस पंकज जैन ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी है.

क्या है मामला?

पुलिस हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की, तभी पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया. घटना हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर शादनगर शहर के चाटनपेल्ली में गुरुवार सुबह छह बजे हुई.

आरोपियों को उसी स्थान पर ढेर कर दिया गया, जहां उन लोगों ने 27 नवंबर की रात हैदराबाद के बाहरी इलाके में शमशाबाद टोल प्लाजा के पास डॉक्टर युवती को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाने के बाद हत्या कर शव को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement