Advertisement

निकिता करेंगी 'स्वरागिनी' में एंट्री

अभिनेत्री निकिता शर्मा टेलीविजन चैनल कलर्स के धारावाहिक 'स्वरागिनी' में कविता के किरदार में नजर आएंगी. इस धारावाहिक में कविता मुख्य किरदार संस्कार की पूर्व प्रेमिका होंगी.

निकिता शर्मा निकिता शर्मा
दीपिका शर्मा/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

अभिनेत्री निकिता शर्मा टेलीविजन चैनल कलर्स के धारावाहिक 'स्वरागिनी' में कविता के किरदार में नजर आएंगी. इस धारावाहिक में कविता मुख्य किरदार संस्कार की पूर्व प्रेमिका होंगी.

निकिता ने कहा, 'मैं कलर्स और 'स्वरागिनी' परिवार का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं.'

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से मजबूत किरदार करना चाहती थी और मैं खुश हूं कि मुझे कविता का किरदार निभाने का मौका मिला, जो काफी भावनात्मक है. मुझे विश्वास है कि दर्शक इस किरदार को जरूर पसंद करेंगे.'

Advertisement

'स्वरागिनी' में हैली शाह स्वरा बोस और तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर रागिनी का किरदार निभा रही हैं. वहीं निकिता, तनिमा सेन के साथ शोभा बोस के रूप में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement