Advertisement

UN में अमेरिकी राजदूत के रूप में निक्की हेली के नाम को मंजूरी, पहले कर चुकी हैं ट्रंप का विरोध

सीनेट में हेली के नाम को 96-4 मतों के अंतर से मंजूरी दी गई, वह जल्दी ही शपथ ले सकती हैं. संयुक्त राष्ट्र में समांथा पावर की जगह लेने जा रही हेली पहले भी इतिहास रच चुकी हैं, वह किसी अमेरिकी राज्य की पहली भारतीय-अमेरिकी महिला गवर्नर हैं.

निक्की हेली निक्की हेली
BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

अमेरिकी सीनेट ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की अगली राजदूत के रूप में निक्की हेली के नाम पर मुहर लगा दी है. इस तरह वह अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में कैबिनेट रैंक का पद हासिल करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बन गई हैं. सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने मंगलवार संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में दक्षिण केरोलीना की गवर्नर के नाम को मंजूरी दे दी.

Advertisement

सीनेट में हेली के नाम को 96-4 मतों के अंतर से मंजूरी दी गई, वह जल्दी ही शपथ ले सकती हैं. संयुक्त राष्ट्र में समांथा पावर की जगह लेने जा रही हेली पहले भी इतिहास रच चुकी हैं, वह किसी अमेरिकी राज्य की पहली भारतीय-अमेरिकी महिला गवर्नर हैं.

बॉबी जिंदल के बाद, वह दूसरी ऐसी भारतीय-अमेरिकी हैं, जिन्हें किसी राज्य का गवर्नर चुना गया था. हेली का स्थान अब लेफ्टिनेंट गवर्नर हेनरी मैकमास्टर लेंगे. गवर्नर के रूप में मैकमास्टर अब हेली का बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेंगे, हेली का कार्यकाल वर्ष 2018 में पूरा होना है.

सीनेटर बॉब कोर्कर ने कहा कि हेली अमेरिकी हितों की पैरोकार हैं, कभी ट्रंप की कड़ी आलोचक रही हेली को नवंबर में ट्रंप प्रशासन में सेवा देने के लिए पहली महिला और पहली अल्पसंख्यक नेता के रूप में चुना गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement