Advertisement

अपनी ही पार्टी के डॉनल्ड ट्रंप पर निकी हेली ने किया हमला, व्हाइट हाउस ने की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 'स्टेट ऑफ यूनियन' के संबोधन पर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आधिकारिक जवाब देकर साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निकी हेली ने रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनल्ड ट्रंप की आलोचना करके व्हाइट हाउस की प्रशंसा बटोरी है.

निकी हेली ने दिया दमदार भाषण निकी हेली ने दिया दमदार भाषण
मोनिका शर्मा
  • वॉशिंगटन,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 'स्टेट ऑफ यूनियन' संबोधन पर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आधिकारिक जवाब देकर साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निकी हेली ने एक बार फिर चर्चा बटोरी है. व्हाइट हाउस ने जवाब में निकी के उस जवाब की तारीफ की है, जिसमें उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनल्ड ट्रंप की आलोचनी की थी.

Advertisement

हेली ने राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचाने वाले अपने नौ मिनट के दमदार भाषण में ओबामा की नीतियों का विरोध भी किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ही पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप पर यह कहते हुए हमला किया कि वह अमेरिकियों से आव्रजन पर कही जा रही बातों का विरोध करने का आग्रह करती हैं.

उन्होंने कहा, 'हमें प्रलोभन का विरोध करना होगा. कोई भी शख्स जो मेहनत करना चाहता हो, हमारे कानूनों का पालन करता है, हमारी परंपराओं का सम्मान करता हो, उसे किसी भी सूरत में देश से बाहर नहीं किया जाना चाहिए.' साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप लगातार गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.

निकी ने ओबामा के अंतिम 'स्टेट ऑफ यूनियन' संबोधन के औपचारिक रिपब्लिकन जवाब में कहा, 'सात साल पहले राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा के निर्वाचन ने ऐतिहासिक अवरोधों को तोड़ दिया था और लाखों अमेरिकियों को प्रभावित किया था, जैसा कि उन्होंने तब किया जब वह कार्यालय के लिए पहली बार दौड़ में शामिल हुए, वैसे ही राष्ट्रपति ओबामा ने आज रात भी बड़ी चीजों के बारे में बड़ी बातें कीं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ओबामा के कार्यकाल के अंतिम साल में कदम रखने के साथ ही अनेक अमेरिकी महसूस कर रहे हैं कि अर्थव्यवस्था बेहद कमजोर हो गई है. स्वास्थ्य देखभाल योजना ने बीमा को कम किफायती कर दिया है और डॉक्टरों की उपलब्धता कम कर दी है. हमारे अनके शहरों में अफरातफरी और अशांति का माहौल है.'

निकी हेली को 2016 में रिपब्लिकन पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement