Advertisement

निमरत कौर के दमदार अभिनय से सजी है वेब सीरीज द टेस्ट केस

भारत की पहली महिला सैनिक की कहानी पर आधारित वेब सीरीज द टेस्ट केस में निमरत कौर ने दमदार अभिनय किया है. इसके ट्रेलर में निमरत का अभिनय हर किसी को प्रभावित करता है. यह सीरीज 26 जनवरी को रिलीज होगी.

द टेस्ट केस का पोस्टर द टेस्ट केस का पोस्टर
मंजीत ठाकुर
  • मुंबई,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

भारत की पहली महिला सैनिक की कहानी पर आधारित वेब सीरीज द टेस्ट केस में निमरत कौर ने दमदार अभिनय किया है. इसके ट्रेलर में निमरत का अभिनय हर किसी को प्रभावित करता है. यह सीरीज 26 जनवरी को रिलीज होगी. 

एएलटी बालाजी के इस वेब सीरीज को विनय वाइकुल ने निर्देशित किया है. वाइकुल ने इससे पहले स्वदेस, भाग मिल्खा भाग के अलावा आमिर खान की चार फिल्मों गजनी, थ्री इडिएट्स, दंगल  और टीवी शो सत्यमेव जयते में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है. लेकिन निर्देशक के रूप में उनका यह पहला प्रोजेक्ट है. इसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में निमरत के अलावा राहुल देव, अतुल कुलकर्णी, समीर सोनी, अनूप सोनी और अक्षय ओबेराय हैं. 

Advertisement

सीरीज में गौर करने वाली बात है कि जूही चावला ने इसमें रक्षा मंत्री का किरदार अदा किया है.

निमरत आर्मी बैकग्राउंड की हैं. इसलिए वे कैप्टन शिखा शर्मा के रोल को जीवंत करने में ज्यादा सहज रही हैं. 

भारत की इस पहली महिला सैनिक ने पुरूष प्रधान दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष किया है. इस महिला सैनिक की कहानी से निर्देशक विनय भी प्रभावित हुए और वे इस सीरीज से खुद को जोड़ने के लिए लालायित थे. वे मानते हैं, `मेरे लिए यह सीरीज अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए बेहतर प्रोजेक्ट के रूप में था. बड़े परदे का रोमांच अलग होता है. लेकिन वेब में फिल्म से ज्यादा बेहतर कहानी बताना महत्वपूर्ण होता है.’ 

आमिर खान से विनय बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. उन्होंने उनके साथ काम करके काफी कुछ सीखा है. वे उन्हें बेहतरीन फिल्म स्कूल मानते हैं. उनके अलावा उन्होंने राजकुमार हिरानी, नितेश तिवारी, आशुतोष गोवारिकर, जॉन मैथ्यु मथान और राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ भी काम करके निर्देशन कला का काफी अनुभव बटोरा है. उन्होंने कमर्शियल एड के लिए काम किया है. अपने अनुभवों के सहारे उन्होंने द टेस्ट केस को निर्देशित किया है. 

Advertisement

विनय भी निमरत के अभिनय के कायल हैं. निमरत ने इससे पहले द लंच बॉक्स, एयरलिफ्ट और होमलैंड जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय से दर्शकों को मोहित किया था. 

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement