Advertisement

टेक्सास में बाइकसवारों के बीच फायरिंग, 9 की मौत

अमेरिका में टेक्सास के एक रेस्तरां में मोटरसाइकिल सवार दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच गोलीबारी में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं.

Waco Shooting Waco Shooting
aajtak.in
  • ह्यूस्टन,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

अमेरिका में टेक्सास के एक रेस्तरां में मोटरसाइकिल सवार दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच गोलीबारी में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि वाको के ट्विन पीक्स रेस्तरां में दोपहर के समय हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक और शख्स ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि दो गुटों के बीच पहले हाथापाई हुई और बाद में उन्होंने एक दूसरे पर जंजीरों, चाकुओं और बंदूकों से हमला किया.

Advertisement

एक न्‍यूज चैनल ने वाको पुलिस सार्जेंट डब्ल्यू पैट्रिक स्वांटन के हवाले से कहा कि यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या मृतकों में घटनास्थल के पास खड़े लोग भी शामिल हैं या नहीं.

स्वांटन ने कहा कि पुलिस को पता था कि गुटों के सदस्य रेस्तरां में जमा हो रहे हैं और जब गोलीबारी हुई उस समय अधिकारी वहां मौजूद थे. गोलीबारी रेस्तरां में शुरू हुई और यह बाद में व्यक्त पार्किंग स्थल तक पहुंच गई.

इसके बाद कुछ अधिकारियों ने मोटरसाइकिल पर सवार लोगों पर गोलियां चलाई. रेस्तरां के स्टाफ ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, 'रेस्तरां में गोलीबारी हुई लेकिन शुक्र है कि वाको पुलिस परिसर पर मौजूद थी और स्थिति संभालने में मदद कर रही थी. हम ज्यादा जानकारी मिलने पर आपसे उसे साझा करेंगे. आपका धन्यवाद. सभी कर्मचारी एवं ग्राहक सुरक्षित हैं.' यह रेस्तरां सेंट्रल टेक्सास मार्केट प्लेस नामक शॉपिंग केंद्र में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement