Advertisement

पंजाबः सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, 15 घायल

अमृतसर में हुए एक सड़क हादसे के दौरान नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए.

हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया
परवेज़ सागर/BHASHA
  • अमृतसर,
  • 31 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

पंजाब के अमृतसर जिले में एक बस और जुगाड़ की टक्कर में नौ लोगों की जान चली गई जबकि इस हादसे में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए.

यह दर्दनाक सड़क हादसा अमृतसर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर मेहता गांव में हुआ. बुधवार की शाम बहुत से श्रमिक एक जुगाड़ गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे. तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक निजी बस ने जुगाड़ को टक्कर मार दी.

Advertisement

टक्कर इतनी जोरदार दी कि जुगाड़ में सवार श्रमिकों में से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 लोग जख्मी हो गए. हादसे के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी जसदीप सिंह सैनी ने बताया कि बस ने श्रमिकों से भरी गाड़ी को टक्कर मार दी थी तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बस को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement