Advertisement

PNB के 'बॉस' से पूछताछ, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट रद्द

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं. वहीं PNB के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता और कार्यकारी निदेशक ब्रह्मा राव से CBI पूछताछ कर रही है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई 11वें दिन भी जारी रही. शनिवार को एंटी-मनीलॉन्डरिंग कानून के तहत नीरव मोदी ग्रुप की 21 प्रॉपर्टी कुर्क की गई हैं.

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 11,256 करोड़ रुपये के महाघोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर शिकंजा कसता जा रहा है, शनिवार को दोनों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए. वहीं PNB के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता और कार्यकारी निदेशक ब्रह्मा राव से CBI पूछताछ कर रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई 11वें दिन भी जारी रही. शनिवार को एंटी-मनीलॉन्डरिंग कानून के तहत नीरव मोदी ग्रुप की 21 प्रॉपर्टी कुर्क की गई हैं. इनकी कीमत 523.72 करोड़ रुपये है. यह कार्रवाई अहमदनगर, मुंबई और पुणे में की गई. इनमें जमीन, फार्म हाउस, सोलर प्लांट और फ्लैट शामिल हैं.

Advertisement

ED ने संपत्ति जब्त की

शनिवार को ED ने नीरव मोदी की कुल 21 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया. इस संपत्ति की अनुमानित कीमत 524 करोड़ बताई जा रही है. इन 21 संपत्तियों में 6 रिहायशी संपत्ति और 10 दफ्तर हैं जो कि मुंबई में ही हैं. इसके अलावा ईडी ने पुणे में दो फ्लैट और अलीबाग में एक फॉर्म हाउस सीज किया है. कर्जत में एक सोलर प्लांट और 135 एकड़ जमीन भी जब्त की गई है. इनकी कुल कीमल 523.72 करोड़ बताई जा रही है.

भगोड़ा घोषित करेगी ED

ईडी ने नीरव मोदी को समन जारी कर 26 तारीख तक पेश होने को कहा है. शुक्रवार को ईडी ने नीरव मोदी के करीब 30 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस, 13.86 करोड़ वैल्यू के शेयर सीज़ किए. इन सभी के अलावा ईडी 176 स्टील की अलमारी और 60 प्लास्टिक कटेंनर सीज़ किए, इन सभी में कई सारी इंपोर्टेड घड़ियां थी.

Advertisement

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी और हीरा व्यापारी नीरव मोदी पूरे प्रकरण पर जांच एजेंसियों को कोई सहयोग नहीं दे रहे, ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय अब कड़े तेवर में आ गया है और उन्हें 'भगोड़ा' घोषित करने की तैयारी में जुट गया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि अगर नीरव मोदी 26 तारीख को जारी तीसरे समन पर भी हाजिर नहीं होते हैं तो उसके खिलाफ एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई कर दी जाएगी. ईडी नीरव के अलावा उनके मामा मेहुल चोकसी पर भी कार्रवाई करने के लिए एक्शन प्लान बना चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement