Advertisement

लंदन में नीरव मोदी का सीक्रेट अकाउंट, 1000 खातों में खपाया लोन फ्रॉड का पैसा

आयकर विभाग की मानें, तो नीरव मोदी ने इस खाते में करीब 1 मिलियन यूके पाउंड यानी 9 करोड़ रुपए जमा हैं. यह बैंक अकाउंट मोदी लिमिटेड फर्म के नाम से खोला गया है, जो कि नीरव मोदी की ही एक फर्म है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
विरेंद्रसिंह घुनावत
  • मुंबई,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के लंदन में खुले एक सीक्रेट बैंक अकाउंट के बारे में पता लगा है. मुंबई आयकर विभाग ने नीरव मोदी के लंदन के बारक्लेस पीएलसी बैंक में सीक्रेट खाते को ट्रेस कर लिया है.

आयकर विभाग की मानें, तो नीरव मोदी ने इस खाते में करीब 1 मिलियन यूके पाउंड यानी 9 करोड़ रुपए जमा हैं. यह बैंक अकाउंट मोदी लिमिटेड फर्म के नाम से खोला गया है, जो कि नीरव मोदी की ही एक फर्म है. हालांकि, आयकर विभाग की जांच में पता चला है कि इस कंपनी का खाता नीरव मोदी का पर्सनल अकाउंट है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस खाते के बारे में नीरव मोदी ने कभी भी इनकम टैक्स रिटर्न्स में नहीं बताया था. जिसके बाद इस खाते की जानकारी अब जाकर हुई है. घोटाले के बाद से ही आयकर विभाग नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के विदेशी खातों की जांच करने में जुट गया था.

एजेंसियों ने इंडिया टुडे को बताया कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने जो बैंक से लोन लिया था, उसे करीब 1000 बैंक खातों में बांट दिया था. ये सभी खाते शेल कंपनियों के द्वारा मैनेज किए जा रहे थे. जिनके डायरेक्टर्स फर्जी थे.

इस खाते की जानकारी मिलने के बाद लगभग आधा दर्जन हवाला ऑपरेटरों पर आयकर विभाग की नज़र है. जिन्होंने इस पैसे को देश से बाहर निकालने में मदद की. आयकर विभाग अब भी करीब 15 देशों में दोनों के विदेशी खातों की छानबीन कर रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से एलओयू के जरिए कई करोड़ रुपए का लोन लिया था. पहले ये खुलासा हुआ था कि घोटाला 11500 करोड़ रुपए का है, लेकिन बाद में ये रकम 12700 करोड़ रुपए पहुंच गई थी. खुलासे के बाद से ही ईडी ने देशभर में नीरव मोदी की चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement